Exclusive interview of super cop ips raveena tyagi ke the success story

admin

Exclusive interview of super cop ips raveena tyagi ke the success story



अखंड प्रताप सिंहकानपुर: हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक उपलब्धियों का सम्मान करना और महिलाओं के समान अधिकार, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. आज हम एक ऐसी महिला आईपीएस अधिकारी के बारे में बात करेंगे जिन्होंने न सिर्फ महिला सशक्तिकरण का खुद में एक उदाहरण पेश किया है बल्कि अन्य महिलाओं को प्रेरित कर उनको भी सशक्त किया है.

कानपुर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस पद पर तैनात आईपीएस रवीना त्यागी उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार महिला अधिकारियों में शुमार हैं. वह आए दिन सड़कों पर लोगों की मदद करते, लोगों को समझाते और कड़ा रुख अपनाते दिख जाती हैं. कानपुर की सुपर कॉप ने कानपुर दक्षिण में अपनी तैनाती के दौरान अभियान चलाकर मनचलों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले रोमियों पर सख्त कार्रवाई की थी. इतना ही नहीं महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए भी प्रेरित किया था. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर की पहली महिला चौकी गोविंद नगर में खुलवाई थी और महिलाओं के साथ होने वाले क्राइम को कंट्रोल करने के लिए उन्होंने अभियान चलाया था.

ऐसे सफर हुआ था शुरूरवीना त्यागी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 11 नवंबर 1987 को हुआ था. उनके पिता फारेस्ट सर्विस में थे, जिस वजह से वह बचपन से ही मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रही हैं. 12वीं परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी नोएडा से बीटेक बायोटेक्नोलॉजी किया. इसके बाद उनका कॉलेज से सिलेक्शन हो गया, जिसके बाद उन्होंने लगभग 2 साल एक कंसल्टेंसी फर्म में नौकरी की, लेकिन उनको वहां पर सेटिस्फेक्शन नहीं हुआ और उन्होंने किसी अन्य फील्ड पर जाने का मन बनाया. जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी कर 2014 में यूपी कैडर में जगह बनाई.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

Agra Metro: आगरा में आ गई पहली मेट्रो, इस फुली ऑटोमेटिक ट्रेन की जानें ढेर सारी खूबियां

बाप-बेटे के बीच खूनी खेल, पिता ने जवान लड़के की कर दी हत्या, ये रही वजह

भोलेनाथ पर अबीर चढ़ाने के साथ हुई देवघर में होली की शुरुआत, सुबह होगा हरिहर मिलन, रात भर खुला रहेगा पट

जब एक अस्‍पताल ने क‍िया डेड बॉडी का ECG, फ‍िर 2 घंटे तक क‍िया इलाज और…

VIDEO: भूकंप आए तो क्या करें? बरसों से होलिका सजा रहे अली ने बताई वजह, क्यों है त्रासदी की थीम!

Exclusive Interview: घूंघट की आड़ से निकलकर करनी होगी सपनों की बाड़बंदी, पढ़ें IPS अंकिता शर्मा की कहानी

HOLI पर भारी भीड़ की वजह से हिल ही नहीं सकी TRAIN! बसों में भी मारामारी, फ्लाइटें जेब पर भारी

Holi 2023: गोरखपुर में बाबा के बुलडोजर की धूम, बच्चों को खूब पसंद आ रही ये पिचकारी

कानपुर का पिंक रेलवे स्टेशन जहां महिलाएं संभालती हैं पूरी जिम्मेदारियां

Holi 2023: जान लें डॉक्टर की ये टिप्स, फिर होली खेलते वक्त नहीं पड़ेगा रंग में भंग

उत्तर प्रदेश

रवीना त्यागी ने बताया कि उन्हें उनकी पढ़ाई और नौकरी के दौरान परिवार का पूरा सहयोग और साथ मिला है. उनके परिवार के साथ उनके ससुराल का भी उनको पूरा साथ और सहयोग मिला है.

सरल और सख्त दोनों पहलू एक साथअपराधियों और अपराध की रोकथाम के लिए जहां रवीना का सख्त रवैया देखने को मिलता है, तो वहीं लोगों की मदद के लिए हमेशा उनका एक सरल पहलू सामने आता है. आईपीएस रवीना त्यागी का बीते दिनों एक सरल स्वभाव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जिसमें मुर्रे कंपनी पुल पर एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी, जिसे रवीना त्यागी ने अपनी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल ले गई थीं. उनके इस कार्य की जमकर सराहना भी हुई थी.

वहीं कोरोना के समय वह अचानक वृद्ध आश्रम पहुंच गई थीं. वहां पर उन्होंने बुजुर्गों से बात करते हुए कहा था कि उन्हें अपने माता-पिता की याद आ रही थी तो उन्होंने सोचा क्यों ना यहां पर अपने माता-पिता ढूंढ लिए जाए. इसलिए वह आई हैं उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी थी.

महिलाओं को अवसर तलाशने की है जरूरतन्यूज 18 लोकल से बात करते हुए आईपीएस रवीना त्यागी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं को अवसर तलाशने की जरूरत है. आज हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए विभिन्न अवसर सरकार लेकर आ रही है. महिलाओं को जरूरत है तो उन अवसर का फायदा उठाने की और अच्छे-अच्छे क्षेत्रों में अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंचकर देश की सेवा करने की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Success Story, Uttar pradesh news, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 20:18 IST



Source link