Exam cancelled: लखनऊ विश्वविद्यालय ने कैंसिल किए 22 जनवरी के सभी एग्जाम, फटाफट चेक करें नया शेड्यूल

admin

Exam cancelled: लखनऊ विश्वविद्यालय ने कैंसिल किए 22 जनवरी के सभी एग्जाम, फटाफट चेक करें नया शेड्यूल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में धूमधाम से प्रभु राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को सभी स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में कई परीक्षाएं 22 जनवरी को होनी थीं. ऐसे में इस आदेश के आने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षाओं को कैंसिल करते हुए उनका नया शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय में 22 जनवरी को फैकल्टी ऑफ साइंस के साथ ही फैकल्टी ऑफ आर्ट्स की तमाम परीक्षाएं होनी थीं. जिसमें सेमेस्टर फर्स्ट से लेकर सेमेस्टर 5 तक के तमाम एग्जाम होने थे. ऐसे में सभी एग्जाम को कैंसिल करते हुए उनका नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है . छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. lkouniv.ac.in पर जाकर परीक्षा का नया शेड्यूल देख सकते हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपनी फैकल्टी के अनुसार शेड्यूल चेक करना होगा.

छात्र ना हों परेशानलखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी परीक्षाओं को रीशेड्यूल कर दिया गया है. छात्रों को परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. वे लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जाकर जानकारी ले सकते हैं.

ये एग्जाम हुए कैंसिलएमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी (1 और 3 सेमेस्टर) , बीपीए (तीसरा वर्ष) बैक पेपर, डांस, तबला और इसके अलावा एमए फिलासफी (सेमेस्टर 1 और 2) एमए फ्रेंच (सेमेस्टर 1 और 3 )के साथ ही पीजी डिप्लोमा सोशल ड्यूटीज एंड ह्यूमन राइट्स( सेमेस्टर 1), एमए , एमएससी (सेमेस्टर एक और तीन) एमबीए के साथ ही इंस्टीट्यूट आफ टूरिज्म स्टडीज और फैकल्टी का यूनानी तक की परीक्षाएं रद्द हुई हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 23:10 IST



Source link