मेरठ. उत्तर प्रदेश में इन दिनों चुनावी घमासान चल रहा है. चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे प्रत्याशी तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. हस्तिनापुर विधानसभा सीट अचानक से हाईप्रोफाइल बन गई है. इसकी वजह हैं पूर्व मिस बिकनी इंडिया अर्चना गौतम. कांग्रेस ने मॉडल और अभिनेत्री अर्चना गौतम को हस्तिनापुर सीट स चुनाव मैदान में उतारा है. अर्चना गौतम ने हस्तिनापुर को द्रौपदी के श्राप से मुक्त कराने के साथ ही इस प्राचीन नगर क्षेत्र को चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया है. हस्तिनापुर वह धरती है, जिसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में हस्तिनापुर की इसी धरती पर अब बिकनी गर्ल कही जाने वालीं अर्चना गौतम कांग्रेस के टिकट पर सत्ता संग्राम में उतर चुकी हैं.
उत्तर प्रदेश में सत्ता का संग्राम हो और हस्तिनापुर का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता. इस बार हस्तिनापुर के चुनावी संग्राम में ग्लैमर का तड़का लग गया है. दक्षिण भारत के फिल्मों में काम कर चुकीं अर्चना गौतम इस बार कांग्रेस के टिकट पर हस्तिनापुर से चुनाव मैदान में उतरी हैं. कांग्रेस के स्लोगन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ से प्रेरित होकर अभिनेत्री से नेत्री बनीं बिकनी गर्ल अर्चना गौतम हस्तिनापुर को द्रौपदी के श्राप से मुक्त कराने की बात कर रही हैं. अर्चना गौतम की मानें तो मेरठ में हस्तिनापुर और चंडीगढ़ की नींव पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने एक साथ रखी थी, लेकिन द्रौपदी के श्राप के चलते हस्तिनापुर का विकास पिछड़ गया और चंडीगढ़ देश के क्लास वन सिटी की लिस्ट में शामिल हो गया.
अर्चना गौतम वर्ष 2018 में मिस बिकनी इंडिया रह चुकी हैं. (न्यूज 18 हिन्दी)
हस्तिनापुर के विकास का खाका तैयारअर्चना गौतम ने कहा कि हमने हस्तिनापुर को द्रौपदी के श्राप से मुक्त कराने और विकास की गंगा बहाने का संकल्प लिया है. अगर हस्तिनापुर की जनता ने उन्हें विधायक बनाया तो वह विकास के लिए जी जान लगा देंगी. अर्चना ने बताया कि हस्तिनापुर में न कोई बड़ा बस अड्डा है, न ही रेलवे लाइन, न कोई बड़ा स्टेडियम और न ही कोई बड़ा कॉलेज. ऐसे में हस्तिनापुर विकास की रेस में पिछड़ गया है. उनके दिमाग में हस्तिनापुर के विकास का खाका तैयार हो चुका है. अगर जनता का साथ मिला तो हस्तिनापुर का विकास होकर रहेगा.
कई फिल्मों में कर चुकी हैं अभिनयसाउथ की कई फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अर्चना गौतम का कहना है कि 28 जनवरी को उनकी दो फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. उन्होंने बताया कि वह मिस यूपी 2014 रह चुकी हैं. इसके बाद साल 2018 में वह मिस बिकनी इंडिया भी चुनी गई थीं. साथ ही मलेशिया में मिस बिकनी वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. अर्चना ने बताया कि ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पारकर, बारात कम्पनी, जंक्शन वाराणसी जैसी फिल्मों में वह काम कर चुकी हैं.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
बिकनी गर्ल अर्चना गौतम ऐसा क्या करेंगी कि हस्तिनापुर द्रौपदी के श्राप से हो जाएगा मुक्त?
Big News: अपर्णा यादव का विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर, BJP ने बनाई नई प्लानिंग- सूत्र
Police Bharti 2022: UP Police में 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां, कल से करें आवेदन
अपर्णा यादव के भाजपाई होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का फेसबुक पोस्ट- क्या बहन-बेटी की भी जाति होती है?
दाग अच्छे हैं! सपा के एक उम्मीदवार पर 38 क्रिमिनल केस, जानें BJP और SP ने अब तक कितने दागियों को दिया टिकट
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे
UP में सियासी उठा-पटक वाला दिन: हरदोई से SP विधायक नितिन अग्रवाल का इस्तीफा, विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी छोड़ा
6 रुपये का समोसा, 37 का नाश्ता… यूपी चुनाव में नेताजी के खर्चों की जारी हुई रेट लिस्ट
UPPSC Exam Postpone : यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 कोरोना के चलते स्थगित, जानें नई तारीख
Exams Cancelled: परीक्षाओं पर पड़ा कोरोना का साया, यूपी में रद्द हुए ये जरूरी एग्जाम
UP Chunav 2022: BJP के संपर्क में वाले दावे पर बोले Shivpal Singh Yadav- मैं सपा छोड़कर कहीं नहीं जा रहा, भले ही Akhilesh Yadav…
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: UP Congress, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link