चेमस्फोर्ड: नीदरलैंड (Netherlands) के ऑलराउंडर रेयान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) ने 2021 के आखिर में पेशेवर क्रिकेट से रिटारमेंट लेने का फैसला किया है. 41 साल के डोइशे को ओमान और यूएई में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए डच टीम में शामिल किया गया है.
2006 में किया डेब्यू
रेयान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू करते हुए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में एक प्री-सीजन मैच के दौरान ग्राहम गूच को इम्प्रेस किया जिसके बाद 2003 में डोइशे को एसेक्स क्लब में शामिल होने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें- इस साल आखिरी बार आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा ये भारतीय दिग्गज!
डोइशे का करियर
नीदरलैंड (Netherlands) के मशहूर क्रिकेटर रेयान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) ने सभी फॉर्मेट में 554 मैच खेले जिसमें उन्होंने 17,046 रन बनाए और 348 विकेट लिए. यही वजह है कि उनका क्रिकेट फैंस काफी पसंद करते हैं.
डोइशे ने कहा- ‘शुक्रिया’
एसेक्स (Essex) द्वारा जारी एक बयान में रेयान डोइशे ने कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो क्लब में मेरे साथ खेले हैं. इस माहौल में खेलने का शानदार तजुर्बा रहा है, यह एक ऐसा संगठन जिसके भीतर व्यक्ति विकास होता है. इसका हिस्सा बनने पर मुझे बेहद गर्व है.
After 19 seasons of fantastic service to the Club, @rtendo27 has announced that he will retire at the end of the year.
Thank You Tendo
Read More
— Essex Cricket (@EssexCricket) September 11, 2021
नीदरलैंड के लिए खेले इतने मैचेज
रेयान टेन डोइशे (Ryan ten Doeschate) ने नीदरलैंड (Netherlands) के लिए 33 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं. वह 2019 में टी 20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में अपने खिताब का बचाव करने में अपनी टीम के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर थे.
KKR का हिस्सा थे डोइशे
रेयान टेन डोइशे ने साल 2011 से 2015 तक आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए खेला और 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य थे. कुल मिलाकर, डोइशे ने कोलकाता के लिए 29 मैच खेले, जिसमें 23.28 के औसत से 326 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए.
भारत में मचाया था गदर
रेयान टेन डोइशे वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) में हिट रहे थे. इस दौरान उन्होंने भारतीय सरजमीं पर गदर मचा दिया था. रेयान ने 2 शतक जड़े थे, जिनमें इंग्लैंड (England) के खिलाफ 119 और आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 106 रन यादगार रहे.