Everyone is sleeping Captain Rohit Sharma got angry voice captured in stump mic India vs Bangladesh 1st Test | ‘सोए हैं सब लोग…’, अपने ही साथियों पर भड़के कप्तान रोहित, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

admin

Everyone is sleeping Captain Rohit Sharma got angry voice captured in stump mic India vs Bangladesh 1st Test | 'सोए हैं सब लोग...', अपने ही साथियों पर भड़के कप्तान रोहित, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज



Rohit Sharma India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम की पकड़ काफी मजबूत है. उसने मेहमान टीम को 515 रन का टारगेट दिया है. दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार शतक लगाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भले ही इस मैच में नहीं चला, लेकिन वह कप्तानी में काफी प्रभावी रहे हैं. उनके कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
कोहली की तरह रोहित आक्रामक नहीं
रोहित शर्मा की कप्तानी शैली विराट कोहली की कप्तानी शैली से काफी अलग है. कोहली जहां बहुत आक्रामक थे, वहीं रोहित हमेशा अपने साथियों के कंधों पर हाथ रखकर उनका मार्गदर्शन करते हैं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि रोहित में आक्रामकता की कमी है. अपने खिलाड़ियों से बात करने का उनका अपना तरीका है. उनका मशहूर ‘गार्डन में घूमने वाला’ कमेंट तब वायरल हुआ जब उन्होंने अपने फील्डरों को तेजी दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया था.
रोहित को चेन्नई में आया गुस्सा
अब बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के दौरान भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें वह अपने खिलाड़ियों को फटकार रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा एक फील्डर पर गुस्सा होते दिखे. उन्होंने कहा, ‘ओए, सोए हुए हैं सब लोग.’ हालांकि, वायरल हुए वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा किस पर चिल्ला रहे हैं.
 

— SKIPPER (@skipperjatt) September 21, 2024
 
ये भी पढ़ें: ‘प्रिंस’ ने बल्ले से उगली आग, उधेड़ दिए बांग्लादेशी गेंदबाज, चेन्नई में की रनों की आतिशबाजी
बल्ले से रोहित का खराब प्रदर्शन
बल्ले से रोहित का खराब प्रदर्शन जारी है. वह दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. उन्होंने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में पांच रन बनाए हैं. वह सिर्फ चौथी बार अपने टेस्ट करियर की दोनों पारियों में दहाई का अंक पार नहीं कर पाए. 
ये भी पढ़ें: ये क्या…बांग्लादेश की फील्डिंग सजाने लगे ऋषभ पंत, फैंस को आ गई धोनी की याद, Video
बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ चार टेस्ट और पांच पारियों में रोहित ने 8.80 की औसत से सिर्फ 44 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 21 रन रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ उनके सभी प्रारूपों के आंकड़े काफी बेहतर हैं. 34 मैचों की 35 पारियों में 40.84 की औसत से 1307 रन बनाए हैं. मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित ने 41.82 की औसत से 711 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 है.



Source link