इटावा. सूदखोरों के कर्ज में डूबे युवा किसान ने परिवार सहित कोल्ड ड्रिंक में सल्फास डालकर पी लिया. जिससे मासूम बच्ची सहित किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई. विधवा भाभी का इलाज सफाई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. किसान कर्ज में डूबा हुआ था. सूदखोर पैसा देने का दबाव बना रहे थे. किसान ने मानसिक तनाव में आकर सुसाइड का कदम उठाया. परिजनों के मुताबिक, करीब तीन लाख रुपए का कर्ज था. इधर, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
थाना सैफई क्षेत्र के गांव भदेई निवासी दयाशंकर (28) वर्षीय पुत्र बीरेंद्र सिंह ने अपनी भाभी पूजा (30) उसकी 13 माह की मासूम बच्ची शिवि के साथ कोल्ड ड्रिंक में सल्फास मिलाकर पी लिया. घटना के समय दयाशंकर की मां अपने दो अन्य नातियों के साथ गांव में गई हुई थीं. जब वापस आईं तो मासूम सहित तीनों को घर के आंगन में तड़पता देख शोर मचाया, जिस पर पड़ोसी आ गए. जिन्होंने निजी वाहन से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया. जहां पर इलाज के दौरान सोमवार की देर रात दयाशंकर व मासूम बच्ची शिवि की मौत हो गई. जबकि पूजा का इलाज चल रहा था और आज शाम उसकी भी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Allahabad News: मदरसे से आते थे 100-100 के नए नोट, गजब थी सेटिंग पर खुल गई पोल, मौलवी समेत 4 अरेस्ट
मृतक की मां ने पड़ोसियों पर लगाए आरोपवही मृतक की मां सरोज देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पड़ोस के रहने वाले उपेंद्र, जितेंद्र, रिंकू की वजह से हमारे बेटे ने यह कदम उठाया है. इन लोगों की वजह से हमारा परिवार खत्म हो गया है. यह लोग गांव में दुकान किए हुए हैं. इन्हीं लोगों ने पहले खूब उधार दी, फिर कई गुना अधिक बिल बनाकर मेरे बेटे को कर्जदार बना दिया. इस कर्ज को चुकाने में खेत बिक गया था. इन्हीं लोगों ने पूरा रुपया लिया, लेकिन कर्ज खत्म नहीं किया. इसके बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसकी वजह से बेटे ने यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें: Ambedkarnagar News: ‘बात नहीं मानोगी तो’, प्रेमी धमका रहा था, दो प्रेमिकाओं ने जो किया, कांप गए लोग
‘कर्ज से परेशान हूं जहर सबको पिलाया है’, मरते समय बेटे ने बताई सच्चाईमृतक की मां सरोज देवी ने बताया कि उसके दो बेटे थे. इसमें बड़ा पुत्र उमाशंकर की 2 वर्ष पहले कैंसर होने की वजह से मौत हो गई थी. जिसके तीन बच्चे संदेश व गोरी, शिवी है. इनके साथ वह गांव में अंदर गई थीं. जब वहां से वापस आए तो देखा कि घर में बेटा, शिवी और उसकी मां तड़प रहे हैं. इस समय हमारे बेटे ने हमें बताया था कि कर्ज होने की वजह से हमने कोल्ड ड्रिंक में जहर सबको पिलाया है.
अब इन मासूम बच्चों को कैसे पालेंगे? बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हालबेहद दुखी मां ने बताया कि मृतक दयाशंकर की शादी हो गई थी. उसकी पत्नी दो वर्ष से अपने मायके में एक साल की बच्ची के साथ रह रही हैं. वहीं, मेरे पति दिव्यांग है. अब इन मासूम बच्चों को कैसे पालेंगे? एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह पूरा मामला संज्ञान में आया है. तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं. इसमें मुख्य अभियुक्त रिंकू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उपेंद्र ,जितेंद्र यादव को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर फोर्स लगा दिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Etawah Crime News, Etawah latest news, Etawah news, Etawah news today, Etawah Police, Today news EtawahFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 24:04 IST