एटा/रविकांत शर्मा. यूपी के एटा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की लिप्टन चौकी क्षेत्र की बदरिया मोड के समीप गुरुवार की देर मजदूर को एक कार ने रौंद दिया. दरअसल, शाम को शख्स साइकिल से मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे तभी 40 वर्षीय मौजूद को दिल्ली नंबर XUV 100 तेज रफ्तार कार ने मजदूर को रौंद दिया. हादसे में साइकिल सवार युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला.
रास्ते से राहगीर गुजर रहे तभी उनकी नजर सड़क पर लहुलुहान पड़े मजदूर पर पड़ी, उसकी हालत देख लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से वीरांगना अवंती बाई जिला मेडिकल कालेज एटा के इमरजेंसी वार्ड में मजदूर को भर्ती करवाया. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर के परिजनों को सूचना दी. दौड़े दौड़े परिजन जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने भीषण हादसे में घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद एमएल हालात चिंताजनक देखते हुए आगरा रेफर कर दिया.
घर आई भांजी से मामा को हो गया प्यार, फिर दोनों ने की हदें पार, अब हर कोई कह रहा- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
इलाज को ले जाते वक्त मजदूर ने टूंडला के नजदीक दम तोड़ दिया. भीषण सड़क हादसे में मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं घर में मातम पसर गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं पुलिस ने दिल्ली नंबर DL10CJ0908 XUV-100 कार को हिरासत में लिया है. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
सज-धजकर हाइवे पर खड़ी रहती थी 4 ‘महिलाएं’, आधी रात को जंगल में चलने का करती थी इशारा, ऐसे खुला राज
मृतक के भाई श्री चंद ने बताया कि उसका भाई पेंटिंग की मजदूरी करता था, देर शाम वह घर वापस गांव बदरिया जा रहा था तभी बदरिया मोड़ के समीप लाल रंग की एक्सयूवी 100 ने उसे रौंद दिया. एक्सीडेंट होने के बाद उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने सूचना दी. जब मौके पर पहुंच कर देखा तो चिकित्सकों ने घायल अवस्था में उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज को ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी कोतवाली देहात अमित कुमार सिंह से जब बातचीत हुई तो उन्होंने बताया घटना देर शाम की है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देखते हुए आगरा रेफर कर दिया, रास्ते में उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
Tags: Etah news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 23:01 IST