एटा में फर्जी आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला गिरफ्तार

admin

हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ कर घर लौट रहे लोगों पर पथराव और मारपीट, कई घायल

Last Updated:February 17, 2025, 07:18 ISTआरोपी शख्स खुद को आईपीएस बताते हुए एक विवाद सुलझाने पहुंचा हुआ था. इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एटा में लोगों को धमका रहा है और पुलिस का रौब दिखाकर लोगों को डरा रहा है…और पढ़ेंएटा में पुलिस ने फर्जी आईपीएस अफसर को पकड़ा.हाइलाइट्सएटा में फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार.आरोपी ने जुर्म कबूल किया, वर्दी पहनने का शौक था.आरोपी की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई.एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह शौक से वर्दी पहनता था. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए शख्स की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है, जो ललितपुर जिले का रहने वाला है.

बीवी की सहेली के घर पहुंचा था फर्जी IPS अफसरआरोपी शख्स खुद को आईपीएस बताते हुए एक विवाद सुलझाने पहुंचा हुआ था. इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की एक व्यक्ति फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर एटा में लोगों को धमका रहा है और पुलिस का रौब दिखाकर लोगों को डरा रहा है. इसके बाद मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस की टीम भी फर्जी आईपीएस को देखकर सकते में आ गया. इस घटना के पीछे दो सहेलियों का हाथ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों सहेलियों में से अना अंसारी की शादी फिरोजाबाद में हुई थी, जबकि दूसरी सहेली जेबा की शादी एटा जिले के जलेसर कस्बे के रहने वाले सलमान से हुई है.

बीवी ने अपने पति के फर्जी IPS अफसर बनाकर भेजा थाजेबा से उसके पति की हमेशा अनबन रहती है और कभी-कभी जेबा का पति उसे मारता-पीटता भी है. इसकी शिकायत जेबा ने जब अपनी सहेली अना अंसारी को बताया तो उसने एक प्लान बताया. इस प्लान के मुताबिक अना ने अपने पति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला को आईपीएस अधिकारी की वर्दी पहनाकर जेबा के पति को हड़काने के लिए भेजा था.

पुलिस ने फर्जी IPS अफसर को किया गिरफ्तारइस दौरान किसी ने जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉ. सुधीर राघव को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे. फर्जी आईपीएस को देखकर जलेसर कोतवाली प्रभारी को कुछ शक हुआ. इसके बाद उन्होंने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो पता चला कि वह फर्जी आईपीएस अधिकारी है. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करके जलेसर कोतवाली ले आई तो वह गिड़गिड़ाने लगा.
First Published :February 17, 2025, 07:18 ISThomeuttar-pradeshजब IPS अफसर लगा गिड़गिड़ाने, पहुंचा था बीवी की सहेली के घर, लोगों को हुआ शक

Source link