ESIC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 60000 मिलेगी मंथली सैलरी

admin

ESIC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का मौका, बस करना है ये काम, 60000 मिलेगी मंथली सैलरी

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आपके पास इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो ईएसआईसी में नौकरी पाने का बढ़िया अवसर है. ईएसआईसी ने स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के माध्यम से स्पेशलिस्ट के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो 24 जुलाई से पहले आवेदन कर दें. इन पदों पर जो भी आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

ईएसआईसी में इन पदों पर होगी भर्तियांचेस्ट (पल्म. मेडिसिन)- 1 पदडेंटल- 1 पदडर्मेटोलॉजी और एसटीडी- 1 पदईएनटी- 1 पदजनरल मेडिसिन- 1 पदप्रसूति और स्त्री रोग- 1 पदपैथोलॉजी- 1 पदरेडियोलॉजी- 1 पदकुल पदों की संख्या- 8

ईएसआईसी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीईएसआईसी के इस भर्ती के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर प्रति माह 60000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

ईएसआईसी में आवेदन करने की क्या है आयुसीमाजो भी उम्मीदवार ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा इंटरव्यू की डेट तक 69 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे होगा चयनईएसआईसी भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकESIC Recruitment 2024 NotificationESIC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक

अन्य जानकारीउम्मीदवारों को नियत तिथि और समय पर वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. उन्हें दो हालिया पासपोर्ट आकार की तस्वीरों के साथ-साथ सत्यापित फोटोकॉपी और प्रशंसापत्र की मूल प्रतियों का एक सेट भी लाना होगा. ‘वॉक-इन इंटरव्यू’ या पद पर शामिल होने के लिए कोई टीए/डीए स्वीकार्य नहीं होगा.दिनांक: 24-07-2024स्थान: ईएसआईसी अस्पताल, पुलिस लाइन के पास, रुद्रपुर, उत्तराखंडदस्तावेज जमा करने का रिपोर्टिंग समय: सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक

ये भी पढ़ें…हेल्थ विभाग में 50 हजार पदों पर की जा रही है भर्तियां, किन पदों पर हो चुकी बहाली, कौन से पद हैं खालीआईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई का रिजल्ट जारी, आसानी से यहां करें चेक
Tags: Central Govt Jobs, ESIC Hospital, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 17:47 IST

Source link