एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी कटेगा इन 2 प्लेयर्स का पत्ता! टीम इंडिया में नहीं बैठते फिट| Hindi News

admin

alt



Asia Cup 2023: 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर एशिया कप 2023 शुरू होने जा रहा है. एशिया कप 2023 में भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से करेगा. इस साल वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत के दो खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका वनडे करियर लगभग खत्म नजर आ रहा है और पूरी संभावना है कि सेलेक्टर्स एशिया कप में अनदेखी के बाद वर्ल्ड कप से भी इन दो खिलाड़ियों को इग्नोर कर देंगे और पूछेंगे तक नहीं. 
1. शिखर धवनशिखर धवन भारत के ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिनका बड़े टूर्नामेंट्स में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. सेलेक्टर्स पिछले लंबे समय से शिखर धवन को मौके नहीं दे रहे. शिखर धवन का इस साल 2023 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना बेहद मुश्किल है. 2023 वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह तो पूरी तरह से तय है. लेकिन रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में शुभमन गिल का दावा ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है. शुभमन गिल के बाद यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन जैसे बल्लेबाज भी ओपनिंग के लिए कतार में खड़े हैं. ऐसे में शिखर धवन का 2023 वर्ल्ड कप में चुना जाना बेहद मुश्किल है. हाल ही में चुनी गई एशिया कप की टीम से भी शिखर धवन को बाहर रखा गया है. 
2. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स लंबे समय से लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ का इस साल 2023 वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है. पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. 23 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड के 2023 वनडे कप में नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 244 रनों की पारी खेली थी. इतनी विस्फोटक बल्लेबाजी के बावजूद पृथ्वी शॉ का 2023 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाना बेहद मुश्किल है. वजह है इस खिलाड़ी की फिटनेस.  



Source link