एशेज सीरीज के बीच बुरी फंसी इंग्लैंड की टीम, ICC ने दे दी ये बड़ी सजा

admin

Share



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त एशेज सीरीज खेली जा रही है. एशेज दुनिया की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज मानी जाती है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात देकर 1-0 से बढ़त बना ली है. वहीं दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की स्थिती खराब दिख रही है. इसके अलावा इंग्लैंड एक और बड़ी मुसीबत में फंस गई है. 
आईसीसी ने दी बड़ी सजा  
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि इंग्लैंड पर ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के पांच नहीं बल्कि आठ अंकों का जुर्माना लगाया गया है. आईसीसी ने पहले घोषणा की थी कि पिछले सप्ताह ब्रिसबेन में धीमी ओवर गति के लिये इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत और पांच डब्ल्यूटीसी अंक का जुर्माना लगाया गया है.
इंग्लैंड को भारी नुकसान
इंग्लैंड ने निर्धारित समय में आठ ओवर कम किए थे, (पांच ओवर नहीं जैसे कि पहले घोषित किया गया था) लेकिन सीमा निर्धारित होने के कारण उनकी मैच फीस का 100 प्रतिशत ही जुर्माना लगाया जा सका. आईसीसी ने बयान में कहा, ‘लेकिन पेनल्टी ओवरों के लिए कोई सीमा तय नहीं है जो कि आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 16.1.12 के अनुसार निर्धारित समय में पूरे नहीं किये गए ओवरों की संख्या को दर्शाता है. इसलिए उन पर जितने ओवर कम थे उस हिसाब से प्रति ओवर एक अंक का जुर्माना लगाया गया है.’
बयान में कहा गया है, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार कोई टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें प्रति ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत हिस्सा काट दिया जाएगा जो कि अधिकतम 100 प्रतिशत हो सकता है.’ इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे चल रहा है.



Source link