Erectile dysfunction to infertility: how diabetes puts your reproductive health at risk | Erectile Dysfunction: पिता बनने की राह में रुकावट बन सकती है डायबिटीज! इन संकेतों न करें नजरअंदाज

admin

Erectile dysfunction to infertility: how diabetes puts your reproductive health at risk | Erectile Dysfunction: पिता बनने की राह में रुकावट बन सकती है डायबिटीज! इन संकेतों न करें नजरअंदाज



डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो न केवल व्यक्ति के ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करती है, बल्कि इसका असर पुरुषों की फर्टिलिटी और सेक्सुअल हेल्थ पर भी पड़ता है. एक्सपर्ट के अनुसार, डायबिटीज के कारण इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) और फर्टिलिटी पर गंभीर असर पड़ सकता है.
डायबिटीज से पीड़ित पुरुषों में हाई ब्लड शुगर लेवल नसों को नुकसान पहुंचाता है. इसका प्रभाव पेनिस की नसों पर पड़ता है, जिससे उचित ब्लड फ्लो में रुकावट आती है. यह स्थिति इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकती है. इसके अलावा, डायबिटीज हार्मोन लेवल, विशेषकर टेस्टोस्टेरोन पर भी असर डालती है, जिससे सेक्स ड्राइव (लिबिडो) कम हो सकती है.
किस प्रकार की डायबिटीज ज्यादा असर डालती है?डायबिटीज के दोनों प्रकार, टाइप 1 और टाइप 2, पुरुषों की फर्टिलिटी पर प्रभाव डाल सकते हैं. हालांकि, टाइप 2 डायबिटीज से जुड़ी इंसुलिन रेजिस्टेंस और मेटाबोलिक डिसऑर्डर के कारण फर्टिलिटी संबंधी समस्याएं अधिक देखने को मिलती हैं.
डायबिटीज से प्रभावित फर्टिलिटी के लक्षणडायबिटीज के कारण फर्टिलिटी से जुड़ी समस्याओं के स्पष्ट लक्षण नहीं हो सकते हैं. लेकिन इस बीमारी के अन्य संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है, जैसे:* बार-बार पेशाब आना* ज्यादा प्यास लगना* बिना कारण वजन घटना* थकान महसूस होना* धुंधला दिखना* चोट या घाव ठीक होने में देरी* संक्रमण का खतरा बढ़ना
समाधान और बचावडायबिटीज से जुड़ी इन समस्याओं से बचने के लिए समय पर इसका प्रबंधन करना जरूरी है. नियमित हेल्थ चेकअप, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना बेहद फायदेमंद हो सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर डायबिटीज के लक्षण दिखें, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें. सही उपचार और जागरूकता से इस बीमारी के सेक्सुअल और फर्टिलिटी हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभावों को रोका जा सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link