एनसीआर के इस शहर में पिंक टॉयलेट में मिलेंगे सेनेटरी पैड, नगर निगम की बेहतर पहल

admin

एनसीआर के इस शहर में पिंक टॉयलेट में मिलेंगे सेनेटरी पैड, नगर निगम की बेहतर पहल



गाजियाबाद. एनसीआर के शहर गाजियाबाद में नगर निगम अच्‍छी पहल करने जा रहा है. याहं पर पिंक टॉयलेट में मिलेंगे सेनेटरी पैड भी मिलेंगे. नगर निगम द्वारा शहर में पांच पिक टॉयलेट तथा 10 आकांक्षी सार्वजनिक शौचालय बनाने की तैयारी चल रहा है.

प्रत्येक जोन में एक पिंक टॉयलेट तथा दो आकांक्षी सार्वजनिक टॉयलेट बनाये जायेंगे. इसके लिए नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर और स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी को नगर आयुक्‍त ने निर्देश दिए हैं. इसके लिए निर्माण विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार वसुंधरा में सन वैली स्कूल के पास, सेक्टर 1 वैशाली, कवि नगर जोन के अंतर्गत लाल कुआं छपरौला पुल के पास, सिटी जोन में चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ तिराहा के पास, विजयनगर में डीपीएस चौराहा वार्ड 51 के पास, मोहन में मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे पिंक शौचालय को बनाने की तैयारी है.

टॉयलेट में फाइव स्टार की सुविधा देने की प्लानिंग चल रही है. सेनेटरी पैड भी पिंक टॉयलेट में मिलेंगे. पिंक टॉयलेट में अन्य आकांक्षी सार्वजनिक टॉयलेट भी कई प्रकार की सुविधा होंगी.
.Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 21:25 IST



Source link