एनसीआर के गाजियाबाद में कल शाम को रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट,प्‍लान देखकर ही घर से निकलें

admin

एनसीआर के गाजियाबाद में कल शाम को रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट,प्‍लान देखकर ही घर से निकलें



गाजियाबाद. निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होने के बाद ईवीएम और मतपेटियों को गोविंदपुरम अनाज मंडी में जमा किया जाएगा. मतदान के बाद एक साथ काफी संख्‍या में वाहन यहां पहुंचेंगे. इससे लोगों को असुविधा न हो, इसको ध्‍यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूटों के लिए डायवर्जन प्‍लान लागू किया है जो कल शाम पांच बजे से लागू हो जाएगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डायवर्जन प्‍लान देखकर ही घर से निकलें.

गोविन्दपुर अनाज मण्डी- मतपेटियों के जमा होने तक चुंगी से किसी भी प्रकार वाहनों का आगमन पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन हापुड़ चुंगी से डायमन्ड तिराहा, आत्मराम स्टील तिराहा होते हुए एनएन 9 होकर अपने को गंतव्‍य की ओर भी जा सकते हैं.

हापुड़ चुंगी से गोविन्दपुरम अनाज मण्डी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन आत्माराम स्टील तिराहा होते हुए एनएच-9 होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

Medical Certificate: मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के नियम में बड़ा बदलाव, अब 15 से अधिक दिन का नहीं मिलेगा

Success Story: छोटे शहर की लड़की, IIT से पढ़ाई, मां का छूटा साथ, UPSC टॉपर्स लिस्ट में आया नाम

थैलीसीमिया बीमारी को खत्‍म करने के लिए सरकार शुरू करने जा रही राष्‍ट्रीय मिशन, सांसदों से भी अपील

बढ़ सकती है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें!, LG ने अब आवास निर्माण से जुड़े इस आरोप पर मांगा जवाब

ट्रेनों में नहीं मिल पाता है तत्‍काल टिकट, आरपीएफ ने साफ्टवेयर से टिकट चुराने वाले दलालों को पकड़ा

निकाय चुनाव में इन पहचान पत्रों से कर सकते हैं कल मतदान

एम्‍स का बड़ा फैसला, दिल्‍ली से दूर रह रहे इन मरीजों को नहीं लगाने पड़ेंगे एम्‍स के चक्‍कर, मिलेगा ये बड़ा लाभ

CBI ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का किया विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट में दी ये दलील

ये है भारत का मिलिट्री गांव, स्कूल से ही से मिलती है सेना में जाने की ट्रेनिंग, हर परिवार में है एक सैनिक

पंजाब का अमृतसर शहर बनेगा सोलर सिटी, स्‍टेट एनर्जी एक्‍शन प्‍लान की हुई शुरुआत

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

डासना पुल से हापुड़ चुंगी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का मतदाता पेटियां और ईवीएम जमा होने तक आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. उपरोक्त सभी वाहन डासना से एनएच 9 होते हुए आत्माराम स्टील तिराहा से हापुड़ चुंगी होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

बिजलीघर तिराहा कमला नेहरू नगर से एकेडमी की ओर छोटे वाहन आवागमन कर सकेंगे.

मतगणना में आने वाले मतगणना एजेन्टों / मीडिया कर्मियो / पुलिस कर्मियों के वाहनों को पार्क किये जाने की व्यवस्था गोवन्दिपुरम पुलिस चौकी के पीछे स्थित पुलिस लाइन डम्पिंग ग्राउण्ड में गेट नं. 03 में की गयी है. मतगणना एजेन्ट / मीडिया कर्मी/ पुलिस कर्मी यहां अपने वाहन पार्क कर मतगणना स्थल तक जायेंगे.

लोनी इंटर कॉलेज लोनी- गाजियाबाद से लोनी तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन, जिनका गंतव्य स्थल बागपत है, ये वाहन बंथला पुल से चिरौड़ी मार्ग होकर अपने गंतव्य को जायेंगे.

बागपत की ओर से आने वाले एवं दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन लोनी कस्‍बे की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. उपरोक्त वाहन पुस्ता मार्ग से खजूरी होकर दिल्ली की ओर जायेंगे. लोनी तिराहे से बलरामनगर के मध्य मार्ग के दोनों साइड सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.–
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Nagar nikay chunav, UP Nagar Nikay ChunavFIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 21:00 IST



Source link