Enough is enough Gautam Gambhir got furious after defeat in Melbourne scolded everyone in dressing room | ‘बहुत हो गया…’, मेलबर्न में हार के बाद बुरी तरह भड़के गौतम गंभीर, ड्रेसिंग रूम में लगा दी सबकी क्लास

admin

Enough is enough Gautam Gambhir got furious after defeat in Melbourne scolded everyone in dressing room | 'बहुत हो गया...', मेलबर्न में हार के बाद बुरी तरह भड़के गौतम गंभीर, ड्रेसिंग रूम में लगा दी सबकी क्लास



India vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दबाव में है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद से टीम का प्रदर्शन लगातार नीचे ही गिरता जा रहा है. घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप ने सबको हैरान कर दिया. यह एक ऐसा नतीजा था जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में मिली जीत ने मनोबल को बढ़ाया, लेकिन एडिलेड और मेलबर्न में हार ने फिर से खिलाड़ियों के कंधे झुका दिए हैं.
खिलाड़ियों पर उठ रहे सवाल
लगातार मिल रही हार ने ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब कर दिया है. सीनियर्स खिलाड़ियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, कुछ जूनियर प्लेयर्स के गैर-जिम्मेदाराना रवैये ने टीम मैनेजमेंट को परेशान कर दिया है. मेलबर्न में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में पूरी टीम की क्लास लगा दी. सीनियर्स हो या जूनियर्स, किसी को गंभीर ने बख्शा.
ड्रेसिंग रूम में भड़के गौतम गंभीर
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर मेलबर्न में हार के बाद काफी नाराज थे. उन्होंने खिलाड़ियों से टीम मीटिंग में कहा, ‘बहुत हो गया.’ हालांकF, भारतीय कोच ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके भाषण का सार यह था कि खिलाड़ी स्थिति के अनुसार खेलने के बजाय स्वाभाविक खेल के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे थे. 9 जुलाई को कोच का पद संभालने वाले गंभीर ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम को पिछले छह महीनों में अपनी मर्जी से खेलने दिया, लेकिन अब वे खुद तय करेंगे कि टीम कैसे खेलेगी.
ये भी पढ़ें: India Cricket Schedule 2025: चैंपियंस ट्रॉफी…इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा, देख लें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
रणनीति का पालन नहीं कर रहे खिलाड़ी
खिलाड़ियों को नियमों का पालन करने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आगे चलकर जो लोग उनकी पूर्व-निर्धारित टीम रणनीति का पालन नहीं करेंगे, उन्हें ‘धन्यवाद’ कह दिया जाएगा.  मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम 1-2 से पीछे चल रही है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन मुश्किल लग रहा है. ऐसे में गंभीर ने अपनी सीमा तय कर दी है. अब उनका धैर्य जवाब दे चुका है.
अपनी मर्जी से खेल रहे प्लेयर्स
इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि गंभीर ने इरादे और टीम के हित के बीच टकराव के बारे में बात की है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि पहले से तय की योजनाओं की जगह खिलाड़ी अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं. उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से ही बल्लेबाज लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोहली-कोंस्टास ‘कंधा कांड’: विराट के सपोर्ट में उतरा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, ऑस्ट्रेलिया को लगेगी मिर्ची
गंभीर की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन
टेस्टबांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत मिली.न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हैं.
वनडेश्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से हार गए.
टी20 इंटरनेशनलश्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत मिली.बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीते.



Source link