‘एनकाउंटर होगा… सड़क किनारे पड़े मिलब…’ अतीक अहमद ने 19 साल पहले ही बता दिया था अपना अंजाम

admin

Atiq Ashraf Murder Update: तीनों हमलावरों को दी गई थी हत्या की सुपारी, एडवांस में मिले थे 10-10 लाख रुपए



प्रयागराज. ‘एनकाउंटर होगा…या पुलिस मारी या कोई अपनी बिरादरी का सिरफिरा…सड़क के किनारे पड़े मिलब…’, माफिया अतीक अहमद ने वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान अपनी मौत को लेकर खुद यह भविष्यवाणी की थी, जो कमरे के सामने उसकी हत्या के बाद सच साबित होती दिखीं.

दरअसल अतीक अहमद से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उसका आपराधिक इतिहास रहा है तो उसके इस किस्से का अंत कैसे होगा? इस पर अतीक ने यह बात कही. इसके साथ ही उसने कहा था, ‘सबको पता है अंजाम क्या होना है. कब तक टाला जा सकता है… (चुनाव लड़ना) इसकी ही जद्दोजहद है.’

60 वर्षीय माफिया अतीक और उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार देर रात पत्रकार की भेष में आए तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इन दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, अतीक को नौ गोलियां लगीं, जबकि अशरफ को पांच गोलियां लगीं, जिससे तुरंत ही उनकी मौत हो गई. इस हमले में शामिल तीन शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी को पकड़कर जेल भेजा चुका है, जबकि उनके ‘गॉडफादर’ को लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा, कारोबारियों से वसूलता था इलेक्शन टैक्स, काले कारोबार पर कब्जे को लेकर खींचतान शुरू

अतीक अहमद की हत्‍या के बाद ससुर और साला भी हुआ फरार, घर की ऐसी हालात, कोई भी बेरोक टोक…

अतीक- अशरफ हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की जांच आयोग गठित करने की याचिका, 24 अप्रैल को होगी सुनवाई

Ateeq Ahmad के दस सबसे बड़े कांड, जिसने उसे कुख्यात माफिया बना दिया, पढ़िए पूरी कहानी

Atiq Murder Case: अपराध की दुन‍िया का बनना चाहता है बादशाह! गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई का फैन है सनी, पूछताछ में बड़ा खुलासा

UP Board Result 2023: जून-जुलाई में भी जारी हुए हैं यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे, इस बार कब तक है उम्मीद?

02-03 फायर के बाद ना गर्म होती है ना हाथ जलाती है ज़िगाना पिस्टल, जिससे अतीक मारा गया

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक-अशरफ हत्‍याकांड की आज से जांच शुरू करेगी SIT, शूटआउट साइट का भी कर सकती है मुआयना!

अतीक हत्याकांड के आरोपी अरुण मौर्य की क्राइम कुंडली: पानीपत में दर्ज हैं 2 केस, 18 की उम्र में ही रखने लगा था हथियार

Atiq Ahmed Murder Case: कुख्यात अपराधी रईस बनारसी का भांजे बाबर ने 3 आरोपियों को अरेंज किए थे हथियार, पुलिस कर रही तलाश

Weather Alert: भीषण गर्मी के साथ 45 डिग्री पर प्रयागराज का पारा, चूरू का भी टूटा रिकार्ड

उत्तर प्रदेश

ये भी पढ़ें- मौत से पहले माफिया ने क्या-क्या लिखा? जल्द खुलेगा राज, बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट भेजी जा रही अतीक की सीक्रेट चिट्ठी

अशरफ के बयान से गहराया शकइस बीच अतीक के भाई अशरफ अहमद का भी एक बयान भी सामने आया है, जिससे इस हत्याकांड को लेकर शक और गहराता दिख रहा है. अशरफ ने 17 दिन पहले मीडिया से बातचीत में कथित तौर पर दावा किया था कि उनकी जान को खतरा है.

28 मार्च की शाम को जब अशरफ प्रयागराज से बरेली जेल लौटा, तो सैकड़ों पत्रकारों ने उसे घेर लिया. मीडियाकर्मियों ने उससे पूछा कि ‘क्या उसे लगता है कि उनकी जान को खतरा है.’ इस अशरफ ने कहा था कि ‘एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसे धमकी दी है कि अगली बार जब जेल से दोबारा बाहर निकाला जाएगा तब उसे निपटा दिया जाएगा.’

जब पत्रकारों ने उससे पूछा कि उसे किसने धमकी दी है तो अतीक के भाई ने उस व्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना कहा कि वह एक ‘वरिष्ठ अधिकारी’ हैं। उसने कहा कि वह एक सीलबंद लिफाफे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य न्यायाधीश को अधिकारी के बारे में जानकारी देगा.

‘उमेशपाल हत्याकांड परिवार को फंसाने की साजिश’पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ ने यह भी कहा था कि वह उमेश पाल हत्याकांड में शामिल नहीं है. उसने कहा, ‘यह पूरे अहमद परिवार को फंसाने की साजिश है, क्योंकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.’

अशरफ ने कहा था, ‘जब हम दोनों इतने लंबे समय से जेल में हैं तो हम हत्या की साजिश कैसे रच सकते हैं? जेल में हमारी मुलाकातों के दौरान एलआईयू के अधिकारी मौजूद रहते हैं. दर्जनों कैमरे लगे हैं. ऐसे में कोई साजिश संभव नहीं है. हमारे परिवार को फंसाया जा रहा है.’

अशरफ ने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री उनके सिर पर मंडरा रहे मौत के खतरे को समझेंगे. यह सब सरकार को बदनाम करने और मेरे परिवार को फंसाने के लिए किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq Ahmed, Atiq ahmed dead, Prayagraj News, UP policeFIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 14:08 IST



Source link