england test team coach brendon mccullum warns india said whether we lose or win will play bazball cricket | IND vs ENG, Test Series: ‘हारें या जीतें लेकिन…’ टेस्ट सीरीज से पहले टीम के हेड कोच ने भारत को दिखाए तेवर

admin

alt



Brendon Mccullum statement on Bazball Cricket: भारतीय टीम को अगले साल जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इससे पहले ही इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बड़ा बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहना है कि नतीजा कुछ भी हो, लेकिन इंग्लैंड अपने आक्रामल शैली में ही खेलेगा. बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है, जहां टीम 2 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. बता दें कि ‘बैजबॉल’ ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की बल्लेबाजी शैली को बदल दिया है. 
मैकुलम ने दिया ये बयान न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम ने साफ शब्दों में बयान देकर भारत को सतर्क कर दिया है. उनका कहना है भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज का नतीजा भले ही कुछ भी हो, लेकिन उनकी टीम अपनी आक्रामक रणनीति पर बरकरार रहेगी. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी की है. पिछले कुछ समय से टीम ने ‘बैजबॉल’ क्रिकेट खेलना जारी किया हुआ है.  
25 जनवरी से शुरू होगी सीरीज
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिए भी बेहद अहम रहने वाली है. हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में सीरीज के दौरान स्पिन की अनुकूल पिचें मिलने की उम्मीद है. 
इंग्लैंड ने शुरू किया ‘बैजबॉल’  
बैजबॉल का अर्थ है कि टेस्ट क्रिकेट में खेलने की वह शैली जिसमें बल्लेबाजी टीम बेहद आक्रामक अंदाज में खेलकर तेजी से स्कोरबोर्ड पर रनों को बढ़ाती है. इसकी शुरुआत इंग्लैंड ने की है. मैकुलम ने ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर इनावेशन लैब्स लीडर्स मीट इंडिया’ में कहा, ‘भारत में होने वाले पांच टेस्ट में हमें बेहद अच्छी भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इसे लेकर बेहद उत्सुक हूं, क्योंकि आप सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खुद को परखना चाहते हैं. मेरा मानना है कि अपने घर में खेलते हुए भारत टॉप पर रहता है. यह हमारे लिए अच्छी चुनौती होगी. अगर हमें सफलता मिलती है तो यह शानदार होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मुझे पता है कि हम उस शैली के आधार खेलते हुए हारेंगे, जिसके अनुसार हम खेलना चाहते हैं.’
बैजबॉल क्रिकेट खेलने पर क्या बोले मैकुलम? 
मैकुलम ने इस दौरान ‘बैजबॉल’ की जरूरत पर भी अपने बात रखी. उन्होंने कहा, ‘हम खेल रहे हैं क्योंकि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं. हम जितना संभव हो सके क्रिकेट में उतना अच्छा बनने की कोशिश करना चाहते हैं. आप सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आप इसका आनंद लें. ऐसा करने के लिए आपको अपने करियर के अंत तक इंतजार नहीं करना चाहिए. हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें कुछ सफलता मिली हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने के लिए कोई सीमा है.’
(PTI इनपुट के साथ)



Source link