Champions Trophy 2025: इंग्लैंड की टीम का वनडे में शर्मनाक प्रदर्शन लंबे समय से जारी है. भारत में 0-3 के अंतर से सीरीज हारने के बाद अब उसकी आलोचना तेज हो गई है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का मानना है कि जोस बटलर की अगुआई वाली टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की दावेदार नहीं है. उनका कहना है कि टीम के पास 50 ओवर के मैच खेलने का इतना अनुभव नहीं है कि उसे आगामी टूर्नामेंट को जीतने का गंभीर दावेदार कहा जा सके.
14 मैच में से 4 जीते
2023 पुरुष वनडे विश्व कप के बाद से इंग्लैंड ने 14 में से सिर्फ चार वनडे जीते हैं. इस दौरान भारत में 0-3 से सीरीज स्वीप का सामना किया. यह व्हाइट-बॉल हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैकुलम की पहली सीरीज थी. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड अपने लीग मैचों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका का सामना करेगा. इन सभी टीमों ने 2023 वनडे विश्व कप के ग्रुप राउंड में उसे हराया था.
मार्क बुचर का भड़का गुस्सा
मार्क बुचर ने कहा, ”पहले दो वनडे के दौरान मेरे दिमाग में जो पहली बात आई, वह यह थी कि 50 ओवर के प्रारूप में हमारा अधिकांश क्रिकेट कितना भोला-भाला है. मैंने सोचा ‘ऐसा क्यों हो सकता है?’ ऐसा इसलिए है क्योंकि हम कोई भी मैच नहीं खेलते हैं. खेल को जिस गति से लगातार खेला जाना चाहिए, उसमें बहुत अंतर है.”
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर युजवेंद्र चहल का दिल टूटने वाला पोस्ट, धनश्री ने लिखा- केक तो…
इंग्लैंड की टीम पर उठाए सवाल
बुचर ने कहा, ”मेरा मतलब यह नहीं है कि गति एक कठोर ग्राफ है जो केवल ऊपर ही जाती है, गति को 50 ओवर के क्रिकेट में उतार-चढ़ाव की आवश्यकता होती है, जबकि 20 ओवर के क्रिकेट में इसकी आवश्यकता नहीं होती है. उस कौशल और समझ और खेल के प्रति जागरूकता का होना, यह जानना कि कब पैर नीचे रखना है और कब थोड़ा आराम करना है, लेकिन कब बैठना है और कब कड़ी मेहनत करनी है, यह कुछ ऐसा है जो केवल बहुत अधिक खेलने से ही आता है.”
ये भी पढ़ें: ICC चैपिंयस ट्रॉफी के बाद खत्म होगी इन 3 दिग्गजों की कहानी? पूर्व ओपनर की बड़ी भविष्यवाणी
गस एटकिंसन का शर्मनाक प्रदर्शन
भारत में इंग्लैंड को मिली 0-3 की वनडे सीरीज की हार में तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने खेले गए दो मैचों में 139 रन दिए. एटकिंसन को सिर्फ दो लिस्ट ए गेम खेलने के बाद 2023 में वनडे डेब्यू का मौका दिया गया. बुचर को लगता है कि 50 ओवर के क्रिकेट में समय के साथ यह तेज गेंदबाज बेहतर होता जाएगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में शायद वह प्रभाव न डाल पाए.