England pacer Olly Stone likely to miss India vs england Test series | IND vs ENG: करानी होगी सर्जरी… 14 हफ्ते मैदान से दूर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के लिए बुरी खबर

admin

England pacer Olly Stone likely to miss India vs england Test series | IND vs ENG: करानी होगी सर्जरी... 14 हफ्ते मैदान से दूर, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के लिए बुरी खबर



Olly Stone: भारत के खिलाफ इस साल 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन चोटिल होने के कारण बाहर होने के कगार पर हैं. इस 31 साल के गेंदबाज को यह चोट उनकी काउंटी टीम नॉटिंघमशर काउंटी के घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अबुधाबी में टीम के अभ्यास सत्र के दौरान लगी. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा चार अगस्त तक चलेगा. स्टोन ने अब तक 5 टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिये है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2024 में अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. 
करानी होगी सर्जरी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के हवाले से बताया, ‘स्टोन को मार्च में नॉटिंघमशर के सत्र पूर्व अबुधाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी.’ आईसीसी की इस रिपोर्ट के मुताबिक स्टोन का लक्ष्य अगस्त तक वापसी करने का है. उन्होंने कहा, ‘स्कैन से पता चला है कि सर्जरी की आवश्यकता है, जो इस सप्ताह के अंत में होगी. वह इस सर्जरी के कारण 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. वह इसके बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे.’ 
मार्क वुड पहले से हैं बाहर
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंग्लैंड 22 मई से जिम्बाब्वे के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा. स्टोन भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों तक फिर से मैदान पर उतर सकते हैं, लेकिन 5 अगस्त से शुरू होने वाले लंदन स्पिरिट इन द हंड्रेड में उनके वापस आने की संभावना अधिक है. स्टोन चोटिल लिस्ट में टीम के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल होकर बाहर हो गए थे.
स्टोन के लिए यह एक और बड़ा झटका है, जिनकी पिछली गर्मियों में चोट से ग्रस्त तीन साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी. उन्होंने 2019 में लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया, लेकिन पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एशेज से चूक गए. यह समस्या अगले दो गर्मियों में भी जारी रही, जिससे उनकी भागीदारी 2021 में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों तक सीमित हो गई.



Source link