England need 257 runs to win ashes test lords australia need 7 wickets to win | ENG vs AUS: 7 विकेट या 257 रन? लॉर्ड्स टेस्ट में अब बैजबॉल की असलियत आ जाएगी सामने!

admin

Share



England vs Australia 2nd Test, Ashes Series : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच अब चुनौतीपूर्ण स्थिति में है. इससे ज्यादा रोमांचक स्थिति में क्या ही हो, कुछ कहा नहीं जा सकता है. अब ‘बैजबॉल’ की असली परीक्षा होनी है. फैंस ये देखने को बेताब हैं कि जीत किस टीम के खाते में जाती है. मुकाबले में महज एक दिन का खेल बाकी है.
लॉर्ड्स में 7 विकेट या 257 रन?लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर जारी एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आज यानी रविवार को अंतिम दिन का खेल होना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 5वें और अंतिम दिन 6 विकेट चाहिए. वहीं, मेजबान इंग्लैंड को मुकाबला जीतने के लिए 257 रन की जरूरत है. क्रीज पर बेन डकेट (Ben Duckett) अर्धशतक बनाकर नाबाद हैं. दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) मौजूद हैं. डकेट ने 67 गेंदों पर 50 रन बना लिए हैं तो वहीं स्टोक्स ने 66 गेंदों पर 29 रन जोड़े हैं. 
बैजबॉल की असली परीक्षा
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश टीम के लिए ‘बैजबॉल’ वाली रणनीति कितना कारगर साबित होती है. मुकाबले में रविवार यानी 5वें दिन का पूरा खेल बाकी है. 90 ओवर फेंके जा सकते हैं. फिलहाल मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है. ‘बैजबॉल’ का प्लान इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स की रणनीति से जोड़ा जाता है, जिसमें इंग्लिश टीम अंतिम पारी में तेजी से रन बटोरने की कोशिश करती है. 
स्टोक्स से उम्मीदें
इंग्लैंड टीम और फैंस को कप्तान बेन स्टोक्स से काफी उम्मीदें हैं. स्टोक्स ने अभी तक 66 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए हैं. वहीं, ओपनर बेन डकेट 67 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 50 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कोशिश इस साझेदारी को तोड़ने की होगी. 
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 371 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम 325 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन जोड़े जिससे मेजबानों को 371 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने चौथे दिन यानी शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट अभी तक झटके हैं.



Source link