england named shameful record in t20i history by defeated to india in eden gardens | IND vs ENG: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले ऑस्ट्रेलिया तो अब भारत ने लगा दिया ये ‘दाग’

admin

england named shameful record in t20i history by defeated to india in eden gardens | IND vs ENG: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले ऑस्ट्रेलिया तो अब भारत ने लगा दिया ये 'दाग'



India vs England: इंग्लैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 7 विकेट से बड़ी हार के साथ अपने भारत दौरे की शुरुआत की. 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के इस पहले मुकाबले में जोस बटलर की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 132 रन ही बना सकी. टारगेट का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा के तेज अर्धशतक से भारत ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया और सीरीज में 1-0 से लीड ले ली. भारत ने केवल 12.5 ओवर में ही रन चेज कर लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
इंग्लैंड के नाम शमर्नाक रिकॉर्ड
मैच हारने के साथ ही इंग्लैंड के नाम अपना टी20 इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. दरअसल, भारत के खिलाफ इंग्लैंड की 43 गेंद रहते मिली हार, गेंदों की संख्या के मामले में इस फॉर्मेट की उनकी सबसे बड़ी हार है. इस मामले में इससे पहले उनकी सबसे बड़ी हार 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी. ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 33 गेंद शेष रहते हराया था. हालांकि, अब भारत ने इंग्लैंड पर सबसे बड़ी हार का ‘दाग’ लगा दिया है. साउथ अफ्रीका ने 2016 में इंग्लैंड को 32 गेंदों से हराया था.
बैटिंग में अकेले लड़ते रहे कप्तान
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान को छोड़कर उनका बैटिंग आर्डर पूरी तरह से बिखरता नजर आया. बटलर ने 68 रनों की पारी से टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन साथ न मिलने के कारण वह कुछ नहीं कर पाए. इंग्लैंड के कप्तान ने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 2 छक्के और 8 चौके लगाए.
छलका बटलर का दर्द
हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने कहा, ‘शुरुआत में विकेट में थोड़ी बहुत हलचल थी. शायद इसकी उम्मीद नहीं थी. यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लग रहा था, उन्हें थोड़ी बहुत हरकत मिली और हमने कुछ विकेट खो दिए. लेकिन अगर आप उस स्टेज से गुज़रते हैं, तो यह एक बहुत अच्छी पिच है और जाहिर तौर पर तेजी से रन बनाने वाला मैदान है. वहां (टीम इंडिया) कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, हम उस खेल को लागू करना चाहते थे जो हम खेलना चाहते थे और हम आज कुछ अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा करने में सक्षम नहीं थे, लेकिन हम रन-आउट के लिए बेहतर हैं और हम अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं.’



Source link