England vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दे दी. इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अफगानिस्तान की जीत के हीरो रहे इब्राहिम जादरान, जिन्होंने 177 रनों खेलकर टीम के लिए जीत की नींव रखी. गद्दाफी स्टेडयम में हुए इस रोमांचक मैच में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और जादरान की पारी से 325 रन का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर खड़ा किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को जो रूट (120) की शतकीय से उम्मीद बंधी कि टीम जीत जाएगी, लेकिन अंतिम ओवरों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पासा पलटते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान की यह चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत है.
जादरान को नहीं रोक सके इंग्लैंड के गेंदबाज
अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान से इंग्लैंड के गेंदबाज पार नहीं पा सके. इस 23 साल के युवा ओपनर ने बॉलर्स को चारों खाने चित करते हुए 177 रन ठोक दिए, जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने जादरान ने न सिर्फ लड़खड़ाई अफगानिस्तान की पारी को एक छोर पर खड़े रहकर संभाला बल्कि, उन्हें 300 रन के पार एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा, शाहिदी, अजमतुल्लाह और मोहम्मद नबी ने क्रमशः 40, 41 और 40 रनों का योगदान दिया.