India vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (22 जनवरी) को खेला जाएगा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. उसने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की टीम के लिए हैरी ब्रूक को उपकप्तान नियुक्त किया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम में भारत में टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैच भी खेलने हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी सीरीज
ब्रूक भारत के खिलाफ आगामी पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आएंगे. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दोनों टीमों के लिए आखिरी सीरीज होगी. सफेद गेंद की सीरीज खत्म होने के बाद भारत और इंग्लैंड दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्रमशः दुबई और पाकिस्तान की यात्रा करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और इसका फाइनल 9 मार्च को होगा.
ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra-Himani Mor: नीरज चोपड़ा की शादी में कितना आया दहेज? ‘सीक्रेट मैरिज’ के बाद हो गया खुलासा
भारत का बांग्लादेश और इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में अपने एशेज प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. ब्रूक भारत दौरे के लिए चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी शामिल हैं. उन्होंने अपना पिछला व्हाइट बॉल मैच 29 सितंबर 2024 को खेला था. तब वह कार्यवाहक कप्तान थे. उन्होंने 72 रन की पारी खेली थी. हालांकि. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को एक और झटका, बीसीसीआई के फैसले से सदमे में पीसीबी
भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक(उपकप्तान), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टी20 टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक(उपकप्तान), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.