England becomes the only team to declare innings in the 1st day of the test match twice in a calendar year| ENG vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ये अनोखा कारनामा, इंग्लैंड टीम ने सभी को किया हैरान

admin

Share



ENG vs AUS, 1st Test: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर ऐसी चीजें हो जाती हैं जिसकी कोई कल्पना भी है नहीं कर सकता है. कभी बल्लेबाज सभी को हैरान कर देता है तो कभी गेंदबाज, लेकिन इस बार एक टीम ने सभी को हैरान कर दिया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन ही हैरान करने वाला वाकया हुआ. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसाएजबेस्टन में खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज के पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा अनोखा कारनामा हुआ जो 146 साल के क्रिकेट इतिहास में ढूंढने पर भी नहीं मिलने वाला. इंग्लैंड ने इस मैच में पहले दिन 8 दिन खोकर 393 रन बना दिए और पारी घोषित कर दी. आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है. इसलिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के इस फैसले ने अचानक सबको चौंका दिया. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले पांच पार ऐसा हो चुका है. इसके साथ ही एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट मैच के पहले दिन पारी घोषित करने वाली इंग्लैंड पहली टीम बन गई है. इससे पहले कोई भी टीम ऐसा नहीं कर पाई है. इंग्लैंड ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले एक टेस्ट मैच के पहले दिन 325 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. 
छठी बार देखने को मिला
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा छठी बार देखने को मिला है जब किसी टीम ने मैच के पहले ही दिन पारी घोषित कर दी हो. इस लिस्ट में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का नाम दो-दो बार दर्ज है जबकि एक-एक बार पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी ऐसा किया है. हालांकि, टेस्ट मैच के पहले दिन पारी घोषित करने वाले पहली टीम पाकिस्तान थी.
जो रूट ने जजड़ा 30वां टेस्ट शतक
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच के पहले दिन ही शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए 118 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और चार छक्के भी निकले. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट का 2015 के बाद से यह पहला टेस्ट शतक है. इसके साथ ही रुट के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 46 शतक हो गए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा(4) और डेविड वॉर्नर(8) क्रीज पर मौजूद हैं.



Source link