एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचने से सिर्फ 5 कदम दूर, विशाखापत्तनम का मैदान बन सकता है गवाह| Hindi News

admin

एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचने से सिर्फ 5 कदम दूर, विशाखापत्तनम का मैदान बन सकता है गवाह| Hindi News



IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में अपनी बेहतरीन तेज गेंदबाजी से फैंस को रोमांचित कर दिया. रविवार को भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन ने रोहित शर्मा (13) और यशस्वी जायसवाल (17) को सस्ते में आउट कर पवेलियन लौटा दिया. जेम्स एंडरसन ने इसी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 695 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. अब जेम्स एंडरसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के करीब हैं.
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचने से सिर्फ 5 कदम दूर इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 700 टेस्ट विकेट का जादुई आंकड़ा छू सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और इकलौते तेज गेंदबाज बन जाएंगे. अभी तक दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट नहीं ले पाया. जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 695 विकेट हासिल किए हैं. जेम्स एंडरसन 5 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में महारिकॉर्ड बना देंगे. 
 (@WisdenCricket) February 4, 2024

 (@Karimmomtahan) February 4, 2024

 (@ImTanujSingh) February 4, 2024

जेम्स एंडरसन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल 
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं और 3 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन आते हैं. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 695 विकेट हासिल किए हैं. चौथे नंबर पर भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 695 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 517 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 496 टेस्ट विकेट 
10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 439 टेस्ट विकेट



Source link