Employment fair will be organized here in UP on 2nd September thousands of youth will get jobs

admin

Employment fair will be organized here in UP on 2nd September thousands of youth will get jobs

मुरादाबाद. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मुरादाबाद में 2 सितंबर को एक बड़े राेजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. यह मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रधान में होगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा और शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ आईटीआई परिसर में पहुंचना होगा.

कुंदर भैंसिया गांव में लगेगा रोजगार मेला

इस रोजगार मेले का आयोजन कुंदर के आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल ग्राम भैंसिया रामपुर रोड पर किया जाएगा. जिसमें हीरो मोटर कॉर्प, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, सुजुकी मोटर्स, हायर एम्पलाइज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सहित 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों आ रही हैं. जो साक्षात्कार के आधार पर हजारों युवक= युवतियों को रोजगार मुहैया कराएंगे.

2 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला

कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अमर कौशल ने बताया कि 2 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. इस रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियां शिकरत करेगी. यहां 10 हजार बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इस रोजगार मेले में हाई स्कूल, इंटर, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बीटेक, ग्रेजुएशन सहित सभी बेरोजगार युवक-युवतियों को साक्षात्कार के आधार पर रोजगार मुहैया कराया जाएगा. चयनित युवाओं को 10 हजार से लेकर 25 हजार तक की सैलरी दी जाएगी.
Tags: Employment News, Job opportunity, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 12:07 IST

Source link