मेरठ. नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 13 सितंबर को मेरल में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन मेरठ के सरधना रोड स्थित ज्ञान भारती परिसर में होगा. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से आयोजित हो रहे इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां शामिल हो रही है. साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का चयन किया जाएगा. खास बात यह है कि चयनित युवाओं को ऑन द स्पॉट ज्वाइनिंग लेटर मिलेगा.
25 हजार तक युवाओं को मिलेगी सैलरी
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल 18 को बताया कि रोजगार मेले में लगभग 20 कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कंपनियों के प्रतिनिधि अपने मानक के अनुरूप इंटरव्यू लेकर युवाओं का चयन करेंगे. युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सैलरी दी जाएगी. चयनित युवाओं को 12 से लेकर 25 हजार तक की सैलरी दी जाएगी. इस रोजगार मेले में सुवक और युवतियां दोनों प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि युवा अपनी पसंद की कंपनियों में इंटरव्यू दे पाएंगे. इस दौरान युवाओं की काउंसलिंग भी की जाएगी और समस्या का भी समाधान किया जाएगा.रोजगार मेले का आोजजन सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा.
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने लोकल 18 को बताया कि जो भी युवा रोजगार मेले में इंटरव्यू देने आएंगे, वे अपने ड्रेसअप सेंस का विशेष ध्यान रखेंगे. इंटरव्यू के दौरान युवा की ड्रेस, हेयर स्टाइल एवं अन्य प्रकार की गतिविधियों का भी विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके साथ ही युवाओं को चार पासपोर्ट साइज फोटो, सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी एवं ओरिजिनल आधार कार्ड सहित अन्य प्रकार के दस्तावेज लेकर उपस्थित होना है. चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयनित युवाओं को ऑन द स्पॉट ही ज्वाइनिंग लेटर दिया जाना है, इसलिए जरूरी कागजात साथ लाना अनिवार्य है. रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवा https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पोर्टल पर अवश्य पंजीयन करा लें. हालांकि युवाओं को ऑन द स्पॉट भी पंजीकरण कराने की सुविधा भी दी जाएगी.
Tags: Employment opportunity, Jobs 18, Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 12:21 IST