Employment fair will be held in Noida on October 18 youth can work in HCL Get registered immediately

admin

Employment fair will be held in Noida on October 18 youth can work in HCL Get registered immediately

नोएडा. गौतम बुद्ध नगर में जिला प्रशासन की ओर से बेरोजगार युवक-युवतियों को सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. 18 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर 126 स्थित एसईजेड के एचसीएल टेक में रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है. इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है. इस कार्यक्रम का नेतृत्व गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जाएगी.

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए ये है योग्यता

जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि एचसीएल कंपनी द्वारा इंटरमीडिएट (2023 और 2024) पास उम्मीदवारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस मेले में वही युवा भाग ले सकते हैं, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड से 70% और यूपी बोर्ड से 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो. एचसीएल कंपनी द्वारा ऐसे युवाओं को चयनित कर प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी का अवसर दिया जाएगा. यह रोजगार मेला उन युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर है, जो अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार की तालाश में हैं. यह कार्यक्रम ना केवल युवाओं को नौकरियां दिलाने में मदद करेगा, बल्कि उन्हें अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने का मंच भी प्रदान करेगा.

इस पोर्टल पर युवाओं को कराना होगा पंजीकरण

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार संगम पोर्टल (Rojgar Sangam.up.gov.in) पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकरण करना अनिवार्य है. पंजीकरण के बाद, उम्मीदवारों को 18 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे नर्मदा हॉल, एचसीएल टेक, सेक्टर 126, नोएडा में उपस्थित होकर साक्षात्कार देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने यह भी बताया कि यदि पंजीकरण में कोई समस्या हो तो अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, आर.आई. सेंटर, झुंडपुरा सेक्टर-11, नोएडा में संपर्क कर सकते हैं. यह रोजगार मेला युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है, जो अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं.
Tags: Employment opportunities, Job news, Local18, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 20:30 IST

Source link