MS Dhoni: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर चमकती नजर आ रही है. लगातार दो जीत के साथ सीएसके ने टूर्नामेंट का आगाज किया. लेकिन टीम की जीत से ज्यादा चर्चा पूर्व कप्तान एमएस धोनी की हो रही है. धोनी के हर एक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. 26 मार्च को हुए मुकाबले के बाद एक वीडियो और भी वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में टीम के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना माही का आशीर्वाद लेते नजर आए.
मथीशा पथिराना ने छुए धोनी के पैर
एमएस धोनी दुनिया के महान कप्तानों में शुमार रहे हैं. उन्होंने कई युवाओं पर हाथ रखा और वे कुछ सालों में सोना बनकर उभरे. इस लिस्ट में मथीशा पथिराना का भी नाम आता है, जिन्हें पिछले सीजन में धोनी ने भरपूर मौके दिए. पथिराना धोनी की उम्मीदों पर खरे उतरे थे और इसके बाद उन्हें इंटरनेशनल टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिला था. इस सीजन से पहले पथिराना हैमिस्ट्रिंग का शिकार थे, लेकिन पहले मैच के बाद उनके फिट होने की खबर आई. गुजरात के खिलाफ मुकाबले के दौरान पथिराना ने भरे मैदान में धोनी के पैर छुए, जिसके बाद धोनी ने मुस्कुराते हुए आशीर्वाद दिया.
(@Diptiranjan_7) March 27, 2024
गुजरात को दी मात
चेन्नई ने दूसरे मुकाबले में गुजरात को करारी शिकस्त दी. मथीशा पथिराना ने इस मुकाबले में एक विकेट अपने नाम किया. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाज जमकर बरसे थे. सीएसके की टीम लगातार दो जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. अब देखना होगा कि सीएसका का विजयरथ कौन सी टीम रोकने में कामयाब हो पाती है.
बल्लेबाजों ने मचाया गदर
गुजरात के खिलाफ मैच में सीएसके के बल्लेबाजों ने जमकर गदर मचाया. पहले युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने 46 रन की पारियां खेली और टीम को जबरदस्त शुरुआत दी. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने अपनी आतिशी बैटिंग से विरोधियों की कमर तोड़ दी. दुबे ने महज 22 गेंद में फिफ्टी ठोकी. इन धांसू पारियों की बदौलत सीएसके ने चेपॉक में स्कोरबोर्ड पर 206 रन टांग दिए थे. जवाबी कार्यवाही में गुजरात की टीम महज 143 रन पर ही अपने पूरे विकेट गंवा बैठी थी.