एल्विश यादव नई मुश्किल में, 27 मार्च को गुरुग्राम कोर्ट में किया जाएगा पेश, जानें डिटेल

admin

एल्विश यादव नई मुश्किल में, 27 मार्च को गुरुग्राम कोर्ट में किया जाएगा पेश, जानें डिटेल



गुरुग्राम. यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नोएडा जेल में बंद यूट्यूबर एल्विश यादव को ‘कंटेंट क्रिएटर’ सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में अगले सप्ताह गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार की अदालत ने पुलिस द्वारा दायर एल्विश के प्रोडक्शन वारंट के आवेदन पर 27 मार्च को उसे पेश करने की तिथि तय की है.

गुरुग्राम के सेक्टर-53 के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले में एल्विश के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए बुधवार को अदालत में एक आवेदन दायर किया था. एल्विश को आठ मार्च को एक वीडियो में ठाकुर की पिटाई करते हुए देखा गया था. एल्विश को ठाकुर को जमीन पर गिराते और फिर थप्पड़ मारते देखा गया.

इस घटना के बाद ठाकुर ने पुलिस से संपर्क किया और सेक्टर-53 पुलिस थाने में एल्विश और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा, ‘अदालत ने यह आदेश नोएडा जेल प्राधिकरण को भेज दिया है. एल्विश को उत्तर प्रदेश पुलिस 27 मार्च को गुरुग्राम की अदालत में पेश करेगी और फिर गुरुग्राम पुलिस उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.’ एल्विश को नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था.

एल्विश यादव पर NDPS की दो धाराएं कोर्ट ने हटाईंइधर, नोएडा पुलिस ने एनडीपीएस की जिन 6 धाराओं को एलविश यादव की एफआईआर में बढ़ाया था, इनमें से दो धाराओं को सूरजपुर कोर्ट ने हटा दिया है. अब एनडीपीएस की चार धाराएं ही एल्विश पर लगी रहेंगी. एल्विश यादव के लिए दायर की गई बेल याचिका पर कोर्ट ने कहा कि नई याचिका दायर की जाए. पुलिस ने एफआईआर में जिन धाराओं को बढ़ाया था उनमें से कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29/30/32 को माना है और साथ ही धारा 27/27 ए को कोर्ट ने नहीं माना. ये धाराएं एल्विश के ऊपर से हटा दी गईं है. हालांकि, स्पेशल एनडीपीएस एक्ट 29 अभी नहीं हटी है, जिसमें बड़ी सजा का प्रावधान है.
.Tags: Elvish Yadav, Gurugram news, Noida newsFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 22:10 IST



Source link