लखनऊ. हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यूट्यूबर एल्विश यादव केस में ईडी लखनऊ ऑफिस में ईडी ने फाजिलपुरिया से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. फाजिलपुरिया के एक गाने में सांपों का गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया गया था. ईडी को शक है कि एल्विश ने ही फाजिलपुरिया को सांप मुहैया कराए थे. एल्विश यादव को भी ईडी ने पूछताछ में शामिल होने लखनऊ बुलाया था लेकिन उसने विदेश में होने का हवाला दिया है. ईडी से पूछताछ में शामिल होने के लिए समय मांगा है.फाजिलपुरिया को जेजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान गुरुग्राम सीट से उम्मीदवार बनाया था. चुनाव में फाजिलपुरिया की जमानत जब्त हो गई थी. फाजिलपुरिया के गांव का नाम फाजिलपुर झरसा है लेकिन अपने गांव का नाम मशहूर करने के लिए सिंगर ने अपना नाम फाजिलपुरिया रख लिया. फिल्म ‘कपूर एंड संस’ की गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल’ गाने से रातोंरात फाजिलपुरिया को पहचान मिली.पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पिछले साल दो नवंबर को कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले में चार सपेरों समेत पांच लोगों को संस्था की मदद से गिरफ्तार किया था. इसके बाद एल्विश और उसके दो और साथियों को भी नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि सभी लोग जमानत पर बाहर हैं. मामले में नोएडा पुलिस ने 1200 पेज की चार्ज शीट भी फाइल कर चुकी है.FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 19:59 IST