Last Updated:January 24, 2025, 21:31 ISTElvish Yadav News: बिग बॉस फेम एल्विश यादव सांपों के जहर का इस्तेमाल करने को लेकर कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं. वह अब एक बार फिर से नई मुसीबत में फंस गए हैं. गाजियाबाद की एक अदालत ने एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. (फाइल फोटो/PTI)हाइलाइट्सएल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोपपुलिस ने एक्शन नहीं लिया तो पीड़ित ने किया था कोर्ट का रुखशिकायत करने वाले सौरव गुप्ता मेनका गांधी के एनजीओ के सदस्य हैंगाजियाबाद. बिग बॉस फेम और सांपों के जहर के कथित इस्तेमाल के मामले में जेल की हवा खा चुके चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव नए साल में नई मुसीबतों में घिर गए हैं. गाजियाबाद कोर्ट ने धमकी देने और पीछ करने के एक मामले में एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. मेनका गांधी के NGO से जुड़े सौरव गुप्ता की शिकायत पर कोर्ट ने यह आदेश दिया है. ऐसे में आने वाले समय में एल्विश की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेत एल्विश यादव ही थे. विनर बनने के बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी.
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विस यादव और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. मेनका गांधी के NGO से जुड़े सौरव गुप्ता ने कोर्ट में एल्विश यादव के खिलाफ गुहार लगाई थी. सौरव गुप्ता ने नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का मुकदमा दर्ज कराया था. सौरव का आरोप है कि एलविश यादव लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं. सौरव गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि एल्विश गाड़ियों से उनका पीछा करवा रहे हैं.
IGI एयरपोर्ट पर चहकते हुए उतरा, निविया क्रीम का 4 बॉक्स रख बन रहा था होशियार, राज खुला तो ताबड़तोड़ एक्शन
जान से मारने की धमकीसौरव गुप्ता यूट्यूबर एल्विश यादव पर संगीन आरोप लगाए हैं. सौरव गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि उन्हें लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और गाड़ियों का काफिला उनका पीछा कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी उनको धमकी दी जा रही है. आरोपों की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का बड़ा आदेश दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी तय है.
सौरव गुप्ता ने पहले भी दर्ज करवाया था मुकाबलासौरव गुप्ता मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल (PFA) से जुड़े हैं. सौरव ने एल्विश और उनके साथ अन्य लोगों पर सोसाइटी में जबरन घुसने, पीछा करने और रेकी करने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में PFA सदस्य सौरव गुप्ता की ओर से ही मुकदमा दज कराया गया था. इसके बाद उनको पुलिस ने गिरफ्तार भ्ज्ञी किया था. बता दें कि मौजूदा मामले में एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम में शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस की ओर से एक्शन न लिए जाने के कारण कोर्ट का रुख किया गया था. अब कोर्ट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है.
Location :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2025, 21:13 ISThomeuttar-pradeshएल्विश यादव फिर फंसे, गाजियाबाद कोर्ट ने दिया केस दर्ज करने का आदेश