Electric buses will run from Gorakhpur to these cities operate on these 9 major routes

admin

Electric buses will run from Gorakhpur to these cities operate on these 9 major routes

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिसंबर के पहले सप्ताह से अयोध्या, वाराणसी समेत अन्य प्रमुख शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. क्षेत्रीय परिवहन निगम ने 20 नई इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने में सफलता प्राप्त की है. इस नई सुविधा से यात्रियों को अब आधुनिक और पर्यावरण हितैषी सफर का विकल्प मिलेगा.

9 प्रमुख रूटों पर चलेगी बसें

परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक बसें 9 प्रमुख रूटों पर चलाई जाएंगी. अब तक लोग साधारण बसों से यात्रा करते थे, लेकिन अब उन्हें एसी इलेक्ट्रिक बसों का एक नया विकल्प मिलेगा. यह ना सिर्फ आरामदायक होगा, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी रहेगा. इन बसों का किराया रूट के अनुसार तय किया जाएगा, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से गोरखपुर को आस-पास के प्रमुख शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ा जाएगा. इलेक्ट्रिक बसें गोरखपुर से अयोध्या, वाराणसी, सोनौली, आजमगढ़, गाजीपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, पडरौना, तमकुही रोड, देवरिया और भागलपुर जैसे शहरों तक यात्रियों को पहुंचाएगी.

इन प्रमुख रूटों पर चलेंगी बसें

गोरखपुर से आजमगढ़ और वाराणसी के लिए 3 बसें चलेंगी.

गोरखपुर से गाजीपुर और वाराणसी के लिए 3 बसें चलेंगी.

गोरखपुर और अयोध्या के बीच 4 बसें चलेंगी.

गोरखपुर से सोनौली के बीच 3 बसें चलेंगी.

गोरखपुर से महराजगंज और ठूठीबारी के लिए 2 बसें चलेंगी.

गोरखपुर और सिद्धार्थनगर के बीच 1 बस चलेगी.

गोरखपुर और पडरौना के बीच 1 बस चलेगी.

गोरखपुर और तमकुही रोड के लिए 2 बसें चलेंगी.

गोरखपुर से  देवरिया और भागलपुर के लिए 1 बस चलेगी.
Tags: Electric Bus, Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 20:23 IST

Source link