लखनऊ. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत से भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. तीन राज्यों में मिली सफलता के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम व बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव का सेमीफाइनल तो हमने जीत लिया अब लोकसभा चुनाव भी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ठगबंधन की गांठे खुल गई है. जनता ने इन लोगों को नकार दिया है. जनता अब कांग्रेस की भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास का मुद्दा जनता को पसंद आया है और इसी का परिणाम है कि लोगों ने प्रचंड बहुमत से भाजपा को जीत दिलाने का काम किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल साइट X पर लिखा कि भारत के मनमें मोदी है, मोदी के मनमें भारत है.
भारत के मनमें मोदी है,मोदी के मनमें भारत है
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) December 3, 2023
इसके अलावा डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने एक के बाद कई पोस्ट कर लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है. पीएम मोदी का नेतृत्व और भाजपा की विचारधारा को विधानसभा चुनाव में समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. केशव ने पोस्ट के जरिए कहा कि देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है. इसके साथ ही सबसे अंतिम के पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा कि चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक सिखाया! जय श्री राम
अब तक के चुनाव परिणाम के अनुसार एमपी में बीजेपी फिलहाल 161 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस को 66 सीटों पर बढ़त का आंकड़ा सामने आ रहा है. वहीं राजस्थान में 109 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 73 सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है. छतीसगढ़ में बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस को 34 सीटों पर आगे निकल रही है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीआरएस 40 सीटों पर बढ़त लेती दिख रही है.
.Tags: Keshav prasad maurya, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 15:06 IST
Source link