IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए मंच सज चुका है. 23 फरवरी को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर देने मैदान में उतरेंगी. पाकिस्तान की क्लास लगाने के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2 घंटे पहले ही प्रैक्टिस शूरू की. जिसे लेकर पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने उन्हें बड़ी सलाह दी है. चूंकि विराट कोहली इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसपर संजय मांजरेकर ने स्मार्ट वर्क करने को कह दिया.
क्या बोले संजय मांजरेकर?
मांजरेकर ने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘जब आप रन बनाने के लिए जूझ रहे होते हैं तो आप बहुत अधिक अभ्यास करने के बारे में सोचते हैं. आपके दिमाग में कई तरह की बातें आने लग जाती हैं. आप इन चीजों को खुद पर हावी होने देते हैं. केवल नेट पर गेंद को हिट करने पर ध्यान दो क्योंकि यह बल्लेबाजी तकनीकी से ज्यादा दिमाग से जुड़ी बात है.
खराब फॉर्म में कोहली
उन्होंने आगे कहा, ‘वह (कोहली) अभी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तथा उनके तकनीक से जुड़े कुछ मसले भी हैं. पिछले मैच में उनमें आत्मविश्वास की कमी भी दिखाई दी लेकिन वह अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. उन्हें बहुत अधिक प्रयास करने के बजाय शांतचित्त होने की जरूरत है. उन्हें तनाव मुक्त होकर मैदान पर उतरना चाहिए.’
ये भी पढ़ें… AUS vs ENG: 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का सूखा खत्म, 29 साल के बल्लेबाज ने लिखी जीत की इबारत, घंटो में टूटा महारिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता नजर आता है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को जमकर धोया. अब सभी की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोहलीपर रहेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि विराट कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं.