एक कुआं ऐसा जिसके पानी में चमत्कार! जानिए क्यों हर रविवार-मंगलवार यहां जुटती है भीड़

admin

एक कुआं ऐसा जिसके पानी में चमत्कार! जानिए क्यों हर रविवार-मंगलवार यहां जुटती है भीड़



रिपोर्ट: संजय यादव

बाराबंकी. यूपी के बाराबंकी जिले के बीबीपुर गांव की चर्चा इन दिनों दूर-दूर तक है. हर हफ्ते बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. इस गांव की प्रसिद्धी का कारण यहां का एक कुआं है. स्थानीय लोगों का दावा है कि इस कुएं के पानी में चमत्कारी गुण हैं, जिसे पीने या उसमें नहाने से लोगों की जॉन्डिस ठीक हो जाती है. कुएं के पानी का चमत्कार रविवार और मंगलवार को ही देखने में आता है, इसलिए यहां हर हफ्ते इन दो दिनों में मेले जैसा माहौल रहता है.

गांव में कुएं के पास दुर्गा माता का भव्य मंदिर भी है. लोग कुएं के पानी में स्नान के बाद माता के मंदिर में पूजा भी करते हैं और प्रसाद चढ़ाते हैं. स्थानीय लोगों का विश्वास है कि कुएं के पानी में ये चमत्कार देवी मां की कृपा की वजह से ही है.

कतारबद्ध होकर लोग करते हैं स्नान बीबीपुर गांव के कुएं के पास हर रविवार और मंगलवार को लोग कतार बनाकर खड़े हो जाते हैं. एक के बाद एक सभी लोग कुएं के पानी में नहाते हैं. स्थानीय निवासी राधेश्याम ने बताया जिन लोगों को कावर पीलिया के अलावा लिवर, हाथ-पैरों में दर्द की शिकायत होती है, इस कुएं के पानी में स्नान के बाद उन्हें राहत जरूर मिलती है. लोग यहां का पानी अपने साथ ले जाते हैं और दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 18:47 IST



Source link