Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 23:35 ISTMassive Fire in Noida : जनसंख्या घनत्व अधिक होने के चलते आसपास के इलाकों को भी खाली करवा लिया गया. आग आगे न फैले इसके लिए इमारतों पर पानी का छिड़का गया. दमकल की छह गाड़ियों ने काबू पाया.X
यूपी के इस शहर में लगी भीषण आग: दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने का कर रही प्रहाइलाइट्सनोएडा के टेंट हाउस में भीषण आग लगने से मची अफरातफरी.दमकल की छह गाड़ियों ने डेढ़ घंटे में आग बुझाई.आसपास के इलाकों को खाली कराया गया, कोई जनहानि नहीं.ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में एक घटना से अफरातफरी मच गई. यहां के पर्थला खंजरपुर के एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई. हवा तेज होने की वजह से आग तेजी से फैली और फैलती चली गई. सीएफओ ने बताया कि पहले हमें सूचना मिली कि आग में कोई फंसा है. ऐसे में तत्काल दमकल की छह गाड़ियां रवाना की गईं. यहां आकर पता चला कि आग काफी बड़ी है. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
सारा सामान राखसीएफओ प्रदीप चौबे ने लोकल 18 से बताया कि पर्थला खंजरपुर में ड्रीम टेंट के नाम से एक शॉप है. यहां शादी समारोह में सजावट के लिए टेंट का सामान रखा था. इसी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जो तेजी के साथ फैल गई. आसपास के लोगों ने दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर दमकल की 6 गाड़ियों को भेजा गया. सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया की जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के चलते आसपास के एरिया को खाली कराया गया. इसके अलावा आग आगे न फैले इसके लिए इमारतों पर पानी का छिड़काव किया गया.
तेज हवा बनी मुसीबत
सीएफओ प्रदीप चौबे के अनुसार, हवा तेज होने की वजह से आग तेजी से फैली, लेकिन उसके एरिया को काम करते हुए करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से कोई जनहानि या किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है. सर्च अभियान भी चलाया गया था. लेकिन किसी के फंसे होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. फिलहाल आग पूरी तरह से काबू में है. आग बुझा दी गई है.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 23:35 ISThomeuttar-pradeshएक फोन पर सारे काम छोड़ भागे अधिकारी, डेढ़ घंटे तक अटकी रही सभी की सांसें