एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, बेंच पर बैठे-बैठे ही बीत जाएगी पूरी सीरीज!| Hindi News

admin

एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे ये 3 खिलाड़ी, बेंच पर बैठे-बैठे ही बीत जाएगी पूरी सीरीज!| Hindi News



New Zealand Tour of India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. भारतीय हालात में स्पिन की मददगार पिचों पर न्यूजीलैंड के लिए टीम इंडिया को हराना बहुत मुश्किल होगा. आखिरी बार भारत को साल 2012 में इंग्लैंड ने उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. साल 2012 की टेस्ट सीरीज के बाद से भारत अपने घर में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज बेहद खास होगी. 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं और उन्हें मौका मिलना मुश्किल होगा. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. सरफराज खान
मिडिल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को स्टार क्रिकेटर्स की मौजूदगी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भी मायूस होना पड़ेगा. सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. सरफराज खान को पूरी सीरीज में बेंच पर ही बैठना होगा. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना होगा. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल जैसे बल्लेबाज के होते हुए सरफराज खान के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना लगभग नामुमकिन है. कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान पर केएल राहुल को ही तरजीह देंगे. ऐसे में सरफराज खान के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बचती. सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं.

2. ध्रुव जुरेल
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भले ही भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल हैं, लेकिन उन्हें एक भी मैच में मौका मिलना मुश्किल है. ऋषभ पंत विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे. ऋषभ पंत नंबर-5 पर बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर का रोल भी निभाएंगे. ऋषभ पंत के साथ केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय नजर आ रहा है, जो नंबर-6 पर बल्लेबाज कर सकते हैं. ऐसे में ध्रुव जुरेल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं. ऋषभ पंत भारतीय हालात में स्पिन की मददगार पिचों पर वह बेहतरीन विकेटकीपिंग करते हैं. ऋषभ पंत इसके अलावा अपनी तूफानी बैटिंग से एक ही सेशन में मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने शानदार शतक भी जमाया था. ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली थी. ऋषभ पंत के होते हुए ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है.

3. अक्षर पटेल
टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. अक्षर पटेल को इस पूरी टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन घातक स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को इस पूरी टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करनी होगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाशदीप
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच – 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट मैच – 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, सुबह 9:30 बजे, पुणे
तीसरा टेस्ट मैच – 1 नवंबर से 5 नवंबर, सुबह 9:30 बजे, मुंबई



Source link