Bharat Mata Mandir Varanasi: वाराणसी को मंदिरों का शहर कहा जाता है. इस शहर में देवी-देवताओं के साथ भारत माता का अनोखा मंदिर भी है. इस मंदिर में कोई प्रतिमा नहीं बल्कि सफेद संगमरमर के पत्थरों से भारत माता के मैप को बेहद ही खूबसूरत तरीके से उकेरा गया है. यह मंदिर पूरे दुनिया में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां संगमरमर के पत्थरों से अखंड भारत की तस्वीर दिखाई गई है. इस मंदिर को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के पर्यटक आते हैं.
वाराणसी का बहुत खास मंदिर मंदिर की देखरेख करने वाले राजीव ने बताया कि बाबू शिव प्रसाद गुप्त 1913 में कांग्रेस के अधिवेशन के लिए कराची गए थे. वहां से वापस लौटने समय वो मुम्बई से पुणे आएं. जहां उन्होंने मिट्टी से बने अखंड भारत की तस्वीर देखी थी. वहीं से उन्हें इसका आइडिया आया था. जिसके बाद उन्होंने कई कारीगरों से इसके लिए बातचीत की. जिसके बाद काशी के दुर्गा प्रसाद इसे बनाने के लिए तैयार हुए.
762 टुकड़ों से बना है मानचित्र11 इंच लंबे और चौड़े मकराना के 762 टुकड़ों का प्रयोग कर इसे बनाया गया है. 1918 में इसके निर्माण का काम शुरू हुआ था. 6 साल बाद 1924 में यह अखंड भारत का मानचित्र बनकर तैयार हुआ. जिसके बाद 25 अक्टूबर 1936 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उद्घाटन किया. उस समय कई स्वतंत्रता सेनानी इसमें शामिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – एक अनोखा मंदिर, जहां नवरात्रि के दौरान दी जाती है हजारों बकरी की बलि, खुद प्रकट हुई थी पिंडी
अखंड भारत की दिखती है तस्वीरइस अनोखे मंदिर में बने भारत माता मानचित्र में अफगानिस्तान, बलूचिस्तान, बांग्लादेश, तिब्बत, अरब सागर, ब्रह्मा देश को दर्शाया गया है. अखंड भारत के इस मानचित्र में पहाड़, नदियां, झील, टापुओं और समुद्र को भी उनकी गहराई और ऊंचाई के आधार पर दर्शाया गया है. बताते चलें कि इस मानचित्र में 800 छोटी और अन्य बड़ी नदियों को उकेरा गया है. भारत माता के इस अनोखे मंदिर में हर साल स्वतंत्रता दिवस के साथ गणतंत्र दिवस के दिन पर विशेष सजावट होती है. इस दिन फूलों से मंदिर को सजाया जाता है.
Tags: Hindu Temple, Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:51 IST