Ishan Kishan: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हैदराबाद में 25 जनवरी से होने जा रहा है. दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए मौका नहीं दिया है. सेलेक्टर्स ने अपने इस फैसले से तूफान खड़ा कर दिया है.
ईशान किशन को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर भड़के फैंसइंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ईशान किशन को नहीं चुने जाने से फैंस नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. हर कोई ये सवाल पूछ रहा है कि आखिर किस बात की नाराजगी के चलते ईशान किशन को भारतीय टेस्ट टीम से अचानक बाहर कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए सेलेक्टर्स ने केएल राहुल, ध्रूव जुरेल और केएस भारत को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह दी है, लेकिन ईशान किशन को इग्नोर कर दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे के बीच में ही ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ब्रेक मांगा था.
सोशल मीडिया पर आई रिएक्शंस की बाढ़
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अनुशासनात्मक कारणों की वजह से ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया और अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है. दरअसल, ईशान किशन ने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने की रिक्वेस्ट की थी, लेकिन वह कथित तौर पर दुबई में पार्टी करते देखे गए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कहीं न कहीं ईशान किशन की इस बात से खफा दिखा है. इसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी के घरेलू सीजन में भाग लेने की सलाह दी थी. ईशान किशन के रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने वाली बात ने कहीं न कहीं आग में घी डालने जैसा काम किया है.
(@ImAadarsh45) January 12, 2024
(@abhilash080191) January 13, 2024
(@Rajukumar909787) January 13, 2024
(@vivekvanchiyoor) January 13, 2024
(@Saurabh29447298) January 13, 2024
(@Dinuraghubansi) January 13, 2024
(@SodaPrachi32693) January 13, 2024
(@rajveer94700115) January 12, 2024
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और अवेश खान.
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला