ईशान किशन 2.0.. सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी, एक फोन कॉल के बाद बन गए निर्दयी, यूं लिखी जीत की इबारत

admin

ईशान किशन 2.0.. सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी, एक फोन कॉल के बाद बन गए निर्दयी, यूं लिखी जीत की इबारत



IPL 2025: ईशान किशन, वो खिलाड़ी जो 2 साल पहले जीरो से हीरो बना. लेकिन पिछले साल अनुशासनहीनता के आरोप लगे और ईशान किशन पर बीसीसीआई ने मानों हंटर ही चला दिया. टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए और फिर सालभर भारतीय टीम के रडार से बाहर. लेकिन आईपीएल 2025 आया जहां ईशान की चकाचौंध में सभी फीके नजर आए. उन्होंने पहले ही मैच से अपनी सारी बेड़ियां तोड़कर गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. लेकिन ईशान की इस सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है. 
राजस्थान के खिलाफ ठोका शतक
BCCI ने ईशान किशन के खिलाफ एक्शन लिया जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दरकिनार कर दिया. लेकिन हैदराबाद ने ईशान जैसे घातक बल्लेबाज को अपने खेमें में शामिल किया और वह उम्मीदों पर खरे उतरे. राजस्थान के खिलाफ मैच में ईशान ने आतिशी शतकीय पारी खेल दी. उन्होंने महज 47 गेंद में 11 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत हैदराबाद की टीम को 286 तक पहुंचा दिया था.
क्या है इनसाइड स्टोरी?
ईशान किशन ने प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद कहा था, ‘ऑक्शन के बाद मैंने अभिषेक को कॉल किया और पूछा तुम लोग मुझसे क्या चाहते हो? क्या मुझे आते ही हर गेंद पर हिट करना है. सुनते ही उसने तुरंत कहा- बिलकुल, ठीक पहचाना. यही तुम्हारा काम है. मैं थोड़ा नर्वस था, पैट कमिंस ने थोड़ा भरोसा दिलाया और फिर मैंने मैदान पर अपनी पारी के मजे लिए.’
ये भी पढ़ें… धोनी रिव्यू सिस्टम…माही ने कहा और ऋतुराज ने माना, पल भर में पलट गया अंपायर का फैसला
हैदराबाद ने जीता था मुकाबला
हैदराबाद की टीम इस बार भी पिछले सीजन की तरह रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करती दिख रही है. राजस्थान के खिलाफ राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हैदराबाद ने ट्रेविस हेड की फिफ्टी और ईशान किशन के शतक की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 286 रन लगा दिए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 242 के स्कोर पर ही सिमट गई. 



Source link