ईसाई युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी, सात फेरे लेते ही कहा कुछ ऐसा, सन्न रह गए मेहमान – Christian girl julia married to hindu boy deepesh patel embraces hinduism cheerfully in jhansi reveals how fell in love gave weird statement blow mind

admin

ईसाई युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी, सात फेरे लेते ही कहा कुछ ऐसा, सन्न रह गए मेहमान - Christian girl julia married to hindu boy deepesh patel embraces hinduism cheerfully in jhansi reveals how fell in love gave weird statement blow mind

Last Updated:March 13, 2025, 20:21 ISTJhansi Latest News : उत्तर प्रदेश के उरई में जर्मनी की जूलिया ने प्यार की खातिर दीपेश पटेल से शादी कर ली. दीपेश जालौन के रहने वाला है. जर्मनी में रह रहे हैं. करीब ढाई साल से दीपेश पटेल की मुलाकात जूलिया से हुई….और पढ़ेंजर्मनी की जूलिया जालौन के दीपेश पटेल पर अपना दिल हार बैठी , मंत्रोच्चार के बीच लिए सात फेरे अश्विनी मिश्रा. झांसी. प्यार की कोई सीमा नहीं होती, यह बात जर्मनी की रहने वाली जूलिया ने साबित कर दी है. एक छोटी सी मुलाकात दोस्ती के बाद प्यार में बदली और फिर जालौन के रहने वाले दीपेश के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ सात फेरे ले लिए. उसे अपनी जिंदगी का हमसफर बना लिया. होली से ठीक एक दिन पहले जूलिया ने अपने विदेशी मेहमानों के साथ आकर यहां दीपेश संग शादी रचा ली. जालौन के जिला मुख्यालय उरई से मात्र 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम कपासी निवासी मानवेन्द्र सिंह पटेल मनरेगा में संविदा पर टीए हैं. उनकी पोस्टिंग जालौन में है. दीपेश उनके बेटे हैं. दीपेश ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है.

बीएचयू से डिग्री प्राप्त करने के बाद दीपेश वियतनाम चले गए. वहां उन्होने एक साल तक पढ़ाया. उसके बाद इंडोनेशिया तथा यूएसए में भी रहे. करीब ढाई साल से वह जर्मनी में रह रहे हैं. दीपेश पटेल ने बताया कि जर्मनी में ही जॉब के दौरान उसकी मुलाकात जूलिया से हुई. दोस्ती से शुरू हुआ सफर प्यार में बदल गया. अब जूलिया को जीवनसंगिनी बना लिया है. इसके बारे में अपने माता-पिता को पहले ही जानकारी दे दी थी. उन्होंने भी अपनी सहमति जताई तो फिर शादी की तैयारियां शुरू हुई. अब प्यार को मंजिल मिल ही गई.

युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस

जूलिया के साथ मेहमानों को भा गया देशी कल्चर  जूलिया 10 मेहमानों के साथ भारत आई. यहां आकर उसे देश की संस्कृति और यहां के रीति-रिवाजों से रुबरु होने का मौका मिला. इस शादी को यादगार बनाने के लिए दीपेश के परिवार ने सनातनी परंपराओं के मुताबिक शादी की संपन्न कराया. शादी के बाद जूलिया ने कहा कि ‘शादी तय होने के बाद से हिंदी सीख रही हूं. मुझे यहां की संस्कृति और सभ्यता में खासी रुचि है.’

AC कोच में सफर कर रहा था शख्स, हरकतें देख आई GRP, पूछा – ‘तुम तो..’ जवाब सुनते ही मची खलबली

दीपेश की मां क्रांति भी बेटे की शादी से बेहद खुश हैं. 12 मार्च को दोनों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए दांपत्य जीवन में प्रवेश किया. इस दौरान विदेशों मेहमानों ने यहां की संस्कृति को सर्वश्रेष्ठ माना. यह विवाह भारतीय और विदेशी संस्कृति का अनोखा संगम रहा.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 13, 2025, 20:15 ISThomeuttar-pradeshईसाई युवती ने हिंदू युवक से रचाई शादी, फिर कहा कुछ ऐसा, सन्न रह गए लोग

Source link