ईदगाह में दो बार अदा होगी ईद की नमाज, अलीगढ़ में इतने बजे का समय हुआ तय

admin

ईदगाह में दो बार अदा होगी ईद की नमाज, अलीगढ़ में इतने बजे का समय हुआ तय

Last Updated:March 27, 2025, 23:27 ISTAligarh News: अलीगढ़ शहर मुफ्ती खालिद हामिद ने ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करने की लोगों से अपील की है.ईदगाह मे दो बार अदा होगी ईद की नमाज़, अलीगढ़ मे सुबह 7 और 7:45 का समय हुआ तयअलीगढ़: मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर का त्योहार बेहद खास होता है. रमजान का पाक महीना मुकम्मल होने को है. 30 या 31 मार्च 2025 को चांद का दीदार होने के बाद ईद उल फितर का पर्व देशभर में 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. दरअसल, इस ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों में सेवाइयां और मिठाईयां बनाने के साथ-साथ बांटी भी जाती हैं. लोग एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस बीच अलीगढ़ शहर मुफ्ती ने ईद की नमाज के वक्‍त का ऐलान कर दिया है.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान साल का नौवां महीना होता है और दसवां महीना शव्वाल होता है. इसी महीने के पहले दिन इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग ईद मनाते हैं. अलीगढ़ शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने कहा कि इस बार ईदगाह में ईद की नमाज़ दो बार अदा की जाएगी. सड़क पर लोग नमाज न पढ़ें इसलिए ईद की नमाज़ दो बार पढ़ाने के लिए फैसला किया गया है. अलीगढ़ ईदगाह में सुबह 7:00 बजे और दोबारा 7:45 नमाज अदा होगी. इसके बाद सुबह 7:30 बजे जामा मस्जिद ऊपरकोट और 8:00 जमालपुर स्थित बड़ी मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी. ईद की नमाज के वक्त के ऐलान के साथ ही अलीगढ़ शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने हर व्यक्ति पर सदका 60 रुपये तय किया है.

अलीगढ़ शहर मुफ्ती खालिद हामिद ने ईदगाह और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करने की लोगों से अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईदगाह में नमाज से पहले ही आसपास की मस्जिद में नमाज अदा करें ताकि नमाज पढ़ने से कोई वंचित न रह जाए. खुदा की तरफ से रमजान माह में पूरे महीने के रोजे रखने का रोजदारों के लिए ईद का त्यौहार इनाम होता है. ईद के दिन मुस्लिम लोग रमजान खत्म होने की खुशी मनाते हैं और कुरान के लिए अल्लाह का आभार व्यक्त करते हैं.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 23:27 ISThomeuttar-pradeshईदगाह में दो बार अदा होगी ईद की नमाज, अलीगढ़ में इतने बजे का समय हुआ तय

Source link