ईद के मौके पर लखनऊ के अमीनाबाद में भारी भीड़, लोगों ने की खूब खरीदी

admin

ईद के मौके पर लखनऊ के अमीनाबाद में भारी भीड़, लोगों ने की खूब खरीदी

Last Updated:March 31, 2025, 23:46 ISTLucknows News: लखनऊ की अमीनाबाद मार्केट बहुत ही प्रसिद्ध और बहुत ही सुंदर बाजार है. यहां पर किसी भी त्योहार के आने पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी होती है.X

अमीनाबाद मार्केट, लखनऊ लखनऊ: आज यानी 31 मार्च को लखनऊ में ईद का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने एक दूसरे से मिलकर ईद की बधाइयां दी. इसके साथ ही साथ सेवइयां भी खिलाई. लखनऊ में ईद का त्योहार अन्य जगहों की अपेक्षा कुछ मायनों में बेहद खास होता है. लखनऊ में कई सारी ऐसी बाजारें हैं, जहां लोग ईद या अन्य त्योहारों पर पहुंचकर मिलजुल कर सेलिब्रेट करते हैं. इससे इस त्योहार का अनोखापन और भी गजब का हो जाता है. इसकी चलते लखनऊ की कई बाजारों में बहुत भीड़ हो जाती है. त्योहार मनाने का यह होने का तरीका देखते ही बनता है.

अमीनाबाद बाजार में लोगों ने की खूब खरीददारीलखनऊ की अमीनाबाद मार्केट बहुत ही प्रसिद्ध और बहुत ही सुंदर बाजार है. यहां पर किसी भी त्योहार के आने पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी होती है. आज ईद के मौके पर भी यह बाजार खचाखच भरी मिली. इस बाजार में लोगों ने खूब खरीददारी की और साथ ही साथ ईद का त्योहार भी मनाया. ईद की मौके पर अमीनाबाद बाजार में सबसे ज्यादा कपड़ों की बिक्री हुई. लोग कुर्ता पजामा आदि कपड़ों को खूब धड़ल्ले से खरीदा. इसके साथ ही नागरा जूता भी खूब बिका.

खाने-पीने के सामानों की दुकानों पर भी खासी भीड़अमीनाबाद बाजार में कपड़ों की बिक्री के साथ- साथ लोगों ने खूब सारे आइटम्स उड़ाए. इसमें सबसे ज्यादा फास्ट फूड के आइटम्स की दुकानों पर भीड़ दिखी. अमीनाबाद बाजार में टुंडे कबाबी पर भी मेला लगा रहा. इसके साथ ही साथ अन्य फास्ट फूड आइटम्स जैसे चाऊमीन, मैगी, बर्गर, पिज़्ज़ा, ढोकला आदि आइटम्स भी लोगों ने खूब खाए और एंजॉय किया. शाहिद बताते हैं कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ हजरतगंज घूमा और अब अमीनाबाद पहुंचे हैं. शाहिद अपनी बातचीत में आगे बताते हैं कि उन्हें यहां से पूरे परिवार के लिए कपड़े खरीदने हैं.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 23:46 ISThomeuttar-pradeshईद के मौके पर लखनऊ के अमीनाबाद में भारी भीड़, लोगों ने की खूब खरीदी

Source link