ई-डिजिटल खसरे से घर बैठे मिलेगी फसल की पूरी जानकारी, बीमा कंपनियों सहित किसानों को होंगे ये फायदे

admin

ई-डिजिटल खसरे से घर बैठे मिलेगी फसल की पूरी जानकारी, बीमा कंपनियों सहित किसानों को होंगे ये फायदे

बाराबंकी: सरकारें किसानों के लिए समय-समय पर योजनाएं लाती रहती हैं और उनके हित में काम करती हैं. इसी उद्देश्य से किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए सरकार डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन का खाका तैयार कर चुकी है. इससे खेत में कौन सी फसल लगाई गई है, जमीन सिंचित है या असिंचित, सरकारी है या निजी समेत तमाम जानकारियां अब घर बैठे प्राप्त की जा सकेंगी. बाराबंकी जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे के तहत खसरों मे दर्ज 46 कालम की सूचना के ऑनलाइन डेटा को पोर्टल पर अपलोड का कार्य तेजी से किया जा रहा है.जनपद में अब तक 16 लाख में से 5 लाख गाटा का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. विवरण पोर्टल पर अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बस एक क्लिक पर देखा जा सकेगा. डिजिटल सर्वे से घर बैठे खेत में बोई गई फसल की रिपोर्ट लगाने की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा. मूल्य समर्थन योजना में उत्पाद की बिक्री के लिए राजस्व से सत्यापन की जरूरत से मुक्ति मिलेगी साथ ही कृषि बीमा, कृषि ऋण आदि में किसानों को सहूलियत मिलेगी. बाराबंकी जिले में 16 से अधिक गाटा अभिलेखों में दर्ज हैं. इनमे से करीब 13 लाख गाटा की मैपिंग हो चुकी है.ई-डिजिटल खसरे के ऑनलाइन हो जाने के बाद किस गाटा में कौन सी फसल कितने क्षेत्र में लगाई गई, इसकी जानकारी राजस्व विभाग और बीमा कंपनियों को कार्यालय में बैठकर ही मिल जाएगी. इससे मुआवजे और बीमा दावे के मामले निपटाने में तेजी आएगी. इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर होने वाले अवैध कब्जों का पता भी आसानी से लग सकेगा. इसके अलावा रजिस्ट्री के दौरान होने वाले फर्जीवाड़ों पर भी रोक लगेगी.खसरों के ई-डिजिटल सर्वे के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे योजना शुरू की गई है. जिसमें मोबाईल एप्लीकेशन द्वारा जियो टैग फोटो के माध्यम से खसरों को तैयार किया जा रहा है. वहीं एग्रीस टैग कार्य योजना के तहत जिले मे 1,200 ग्रामों में ई डिजिटल सर्वे का कार्य चल रहा है.FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 20:00 IST

Source link