एडवेंचर के दीवानों के लिए पीलीभीत के जंगलों में नया ठिकाना! मात्र 1500 रुपए में हट्स करें बुक

admin

एडवेंचर के दीवानों के लिए पीलीभीत के जंगलों में नया ठिकाना! मात्र 1500 रुपए में हट्स करें बुक



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत: अगर आप भी एडवेंचर के दीवाने हैं और घने जंगलों के बीच रात गुजारना चाहते हैं तो यह खबर आपके ही लिए है. अब आप यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित सप्त सरोवर में बनी हट्स में रात गुजार सकते हैं. वहीं आपको इसके लिए ज़्यादा जेब भी ढीली नहीं करनी होगी.

अब तक एडवेंचर के दीवानों के लिए पीलीभीत में चूका टूरिस्ट स्पॉट में बनी हट्स में ठहरना एकमात्र विकल्प हुआ करता था. लेकिन अब पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही रेंज में स्थित सप्त सरोवर में भी नाइट स्टे की सुविधा शुरू हो गई है.

बराही रेंज में है सप्त सरोवरपीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल को 5 रेंज में बांटा गया है. इन 5 रेंज में पर्यटन के लिहाज से महोफ व बाराही रेंज सबसे प्रमुख हैं. इन दोनों रेंज में ही शारदा सागर डैम, चूका बीच और सप्त सरोवर जैसे तमाम पर्यटन स्थल स्थित हैं. वन्यजीवों का दीदार कराने के लिए भी इन दोनों रेंजों में ही सफारी रूट निर्धारित है. टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से इन दोनों रेंजों में पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है.

गांव की समिति करेगी निगरानीवहीं अगर सप्त सरोवर की बात करें तो यह PTR के सफारी रूट पर स्थित सबसे खूबसूरत स्पॉट में से एक है. इसका निर्माण ब्रिटिश काल में किया गया था. पर्यटकों में इसकी दीवानगी को देखते सप्त सरोवर को विकसित और संरक्षित करने की कवायद शुरू की गई थी. वहीं यहां हट्स का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो कि अब पूरा हो चुका है. अब वन विभाग की ओर से इन हट्स को रोजगार की दृष्टि से गांव की समिति को सौंप दिया गया है.

ऐसे करनी है बुकिंगअगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सप्त सरोवर पर ठहरने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. जहां से पीलीभीत-माधोटांडा मार्ग के जरिए सप्त सरोवर पहुंच जाएंगे. इन हट्स की बुकिंग प्रक्रिया ऑफलाइन है. 2 कॉटेज का शुल्क 1500/- रुपए प्रति दो व्यक्ति तो वहीं अन्य 2 का 3000/- रुपए निर्धारित किया गया है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 21:28 IST



Source link