गोरखपुर. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) ने B.Pharma और D.Pharma कोर्सेज के एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम जारी कर दिया है. अब छात्रों के एडमिशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी.
प्रवेश सेल के कोऑर्डिनेटर प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा ने लोकल 18 को बताया कि, कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.dduguadmission.in से अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों कोर्सेज में कुल 66-66 सीटें उपलब्ध हैं. रिजल्ट शीट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फीस जमा करने और अन्य आवश्यक जानकारियां दी गई हैं, जिससे छात्रों को आगे की प्रक्रिया में कोई कठिनाई ना हो.
कागजातों का सत्यापन कराना ह जरूरी
प्रो. सिन्हा ने स्पष्ट किया कि सभी छात्रों को अपने दस्तावेज़, जैसे मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र और वेटेज सर्टिफिकेट्स के साथ तय समय और तारीख पर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) भवन में उपस्थित होना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं होंगे, उनके एडमिशन पर विचार नहीं किया जाएगा. इस निर्देश को सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है ताकि छात्रों का प्रवेश प्रक्रिया में कोई अवरोध ना हो.
युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है फार्मेसी कोर्सेज
यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. पूनम टंडन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फार्मेसी कोर्सेज युवाओं के लिए शानदार करियर विकल्प प्रदान करता है. खासकर पूर्वांचल के छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. हमें उम्मीद है कि, नए स्टूडेंट्स कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. प्रो. टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा छात्रों को बेहतरीन शैक्षिक वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा. वहीं एडमिशन प्रक्रिया के तहत, 30 सितंबर से शुरू होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद छात्र अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए तैयार हो सकेंगे.
Tags: Education, Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 12:27 IST