एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित का ‘रेड अलर्ट’, खेलने जा रहे नया दांव, प्रैक्टिस में मिला हिंट| Hindi News

admin

एडिलेड टेस्ट से पहले रोहित का 'रेड अलर्ट', खेलने जा रहे नया दांव, प्रैक्टिस में मिला हिंट| Hindi News



India vs Australia 2nd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होना है. उससे पहले टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर के चर्चे तेज हैं. कप्तान रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट में बड़ा बदलाव करेंगे. हिटमैन ने मंगलवार को यहां एडीलेड ओवल में दर्शकों के बीच करीब ‘डबल शिफ्ट’ तक प्रैक्टिस की. एडिलेड टेस्ट में हिटमैन के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव देखने को मिल सकता है. उनके बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के पुख्ता संकेत हैं.
राहुल-जायसवाल कर सकते हैं ओपन
पर्थ टेस्ट में राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने बेहतरीन पार्टनरशिप की. रोहित के नीचे आने से ये जोड़ी भारतीय पारी की शुरुआत कर सकती है. लेकिन कप्तान ने पिंक बॉल का सामना करते हुए काफी दृढ़ संकल्प दिखाया. प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम ने अभ्यास क्षेत्र में चार नेट पर अभ्यास किया. ऐसे ही एक नेट पर जायसवाल और राहुल ने बारी बारी बल्लेबाजी की जबकि शुभमन गिल और विराट कोहली दूसरे नेट पर थे.
रोहित के साथ पंत की प्रैक्टिस
रोहित और ऋषभ पंत तीसरे नेट पर साथ अभ्यास कर रहे थे जबकि अंतिम नेट पर नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर थे. भारतीय कप्तान, पंत और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ कम से कम एक घंटा पहले अभ्यास के लिए आ गए. रोहित ने नुवान सेनेविरत्ने के ‘साइड-आर्म थ्रोडाउन’ के साथ दाएं हाथ के विशेषज्ञ राघवेंद्र और दयानंद गरानी की गेंदों का सामना किया. कप्तान ने लेंथ गेंद को छोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब भी कोई शॉर्ट गेंद आती तो वह आसानी से पुल कर देते.
ये भी पढ़ें.. PAK vs ZIM: 20 रन में गिरे 10 विकेट.. पाकिस्तानी गेंदबाजों पर सवार हुआ विकेटों का ‘भूत’, मिनटों में जीता मैच
गेंदबाजों ने भी बहाया पसीना
बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी जमकर पसीना बहाया. बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप और मुकेश कुमार की जोड़ी ने सत्र के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन किया. मुकेश ने अपनी गेंदों को हवा में घुमाया और विराट कोहली के लिए एक तरह की चुनौती पेश की. वहीं आकाश की गेंदों पर गिल सहज दिख रहे थे. वहीं, हर्षित राणा ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की जिससे कोच गौतम गंभीर प्रभावित नजर आए. (इनपुट भाषा)



Source link