एडिलेड में टीम इंडिया ने किया बेड़ागर्क, ये रहे हार के 5 बड़े कारण| Hindi News

admin

एडिलेड में टीम इंडिया ने किया बेड़ागर्क, ये रहे हार के 5 बड़े कारण| Hindi News



IND vs AUS 2nd Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में इस डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से खेला जाएगा. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारत की हार के 5 बड़े कारण रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार के 5 कारणों पर-
1. टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला
एडिलेड टेस्ट के पहले दिन बादल छाए हुए थे और पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिल रही थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. एडिलेड टेस्ट में जब टॉस हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओवरकास्ट कंडीशंस में टीम इंडिया का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया के लिए तोहफे की तरह था. नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने ओवरकास्ट कंडीशंस का जमकर फायदा उठाया और पिंक बॉल से भारतीय बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया.
2. पहली पारी में टीम इंडिया का 180 रन पर ढेर होना
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई. यशस्वी जायसवाल (0), केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31), विराट कोहली (7), ऋषभ पंत (21), रोहित शर्मा (3) जैसे बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए. वहीं, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले. दूसरी पारी में भी टीम इंडिया का बुरा हाल रहा और वह 175 रन पर ऑल आउट हो गई. विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन इन्होंने टीम इंडिया की लुटिया डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
3. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव
एडिलेड में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करना टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ है. इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में केएल राहुल को ओपनिंग में मौका दिया गया, जबकि खुद कप्तान रोहित शर्मा नंबर-6 पर बैटिंग के लिए उतरे. भारतीय टीम मैनेजमेंट का ये फैसला गलत साबित हुआ. केएल राहुल ने इस मैच में ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए. वहीं, नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. रोहित शर्मा ने इस मैच में नंबर-6 पर बैटिंग करते हुए पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए.
4. ट्रेविस हेड का शतक
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 141 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए. ट्रेविस हेड की ये पारी इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए 17 चौके और 4 छक्के ठोक दिए. ट्रेविस हेड ने इस टेस्ट मैच में 99.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 337 रन के स्कोर तक पहुंचने में मदद की. ट्रेविस हेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 157 रन की बढ़त हासिल की थी. ट्रेविस हेड ने 140 रन बनाते हुए भारत की हार तय कर दी.
5. पिंक बॉल से भारत की खराब गेंदबाजी
एडिलेड में खेले गए इस डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पिंक बॉल से बेहद खराब बॉलिंग की. हर्षित राणा को एडिलेड टेस्ट में गुलाबी गेंद से गेंदबाजी करने का अनुभव न होने के कारण संघर्ष करना पड़ा. हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 16 ओवर में 86 रन लुटाए और कोई सफलता हासिल नहीं कर पाए. ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को चुना जा सकता है.



Source link