Ed action on panna lal mahto accused of human trafficking five thousand girls nodelsp

admin

Ed action on panna lal mahto accused of human trafficking five thousand girls nodelsp



नोएडा. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी की झारखंड स्थित जोन ने मानव तस्करी (offences of Human Trafficking) से जुड़े मामले में झारखंड के रहने वाले मुख्य आरोपी पन्ना लाल महतो उर्फ गंझू की 3 करोड़ 36 लाख रुपये की संपत्ति अटेचमेंट कर ली है. ईडी के अधिकारी के मुताबिक पन्ना लाल महतो से जुड़े उसके रांची के अरगोड़ा स्थित 5 इलाके की जमीन, खूंटी में स्थित चार जमीन, सहित उसके बैंक अकाउंट में रखे करीब 17 लाख 71 हजार रुपये सहित एक टोयोटा कम्पनी की नई फार्च्यूनर कार (Toyota Fortuner Vehicle) को फिलहाल कुर्क कर लिया है.
हाल में ही खूंटी पुलिस की एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा दायर आरोपपत्र यानी चार्जशीट के बाद ईडी ने पन्ना लाल महतो और उससे जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (money laundering investigation) के तहत मामला दर्ज करके उसके खिलाफ तफ़्तीश प्रारंभ की थी. ईडी की टीम द्वारा इस मामले की तफ़्तीश के दौरान ये भी जानकारी प्राप्त हुई थी, कि ये आरोपी विदेश में भी करोड़ो रुपये का निवेश कर चुका है. इसके साथ ही दिल्ली -एनसीआर में ही दर्जनों बैंक अकाउंट का मालिक रहा है. लिहाजा इस आरोपी से संबंधित तमाम चल-अचल प्रॉपर्टी, बैंक अकाउंट की डिटेल्स को ईडी खंगालने में जुटी है.
5 हजार लड़कियों की नौकरी ​दिलाने के बहाने तस्करी
आरोपी पन्ना लाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता पर लगे आरोप बेहद संगीन हैं. ईडी के मुताबिक पन्ना लाल और उसके सहयोगियों द्वारा करीब पांच हजार लड़कियों, महिलाओं को नौकरी दिलाने के बहाने उसे झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के गांव से ले जाकर दिल्ली, एनसीआर और विदेशों में काफी नामी, चर्चित प्लेसमेंट एजेंसी के मार्फ़त (well-organized placement agency racket) बेच डाला. तफ़्तीश रिपोर्ट के मुताबिक इसने सबसे ज्यादा दिल्ली की प्लेसमेंट एजेंसी को लड़कियों की तस्करी करके उसे बेचा था.
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी कर रही है मामले की तफ़्तीश
एनआईए द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़े इस गैंग के 4 प्रमुख आरोपियों के खिलाफ कुछ दिनों पहले ही पूरक आरोपपत्र दायर (First Supplementary Charge-Sheet) किया है. उन आरोपियों में पन्ना लाल महतो उर्फ पन्ना लाल गंझू उर्फ पन्ना लाल, सुनीता देवी उर्फ सुनीता कुमारी (फरार आरोपी), गोपाल उरांव, शिव शंकर गंझू उर्फ शिवशंकर महतो के नाम शामिल हैं.
खूंटी का रहने वाला है पन्ना लाल
एनआईए के जांच करने वाली टीम ने इस मामले में अंतर राज्य प्रवासी कामगार कानून के तहत मामला दर्ज किया था. एनआईए द्वारा इस मामले को दर्ज करने से पहले झारखंड में खूंटी जिलान्तर्गत अहतु थाना में ये मामला दर्ज हुआ था, बाद में उसी एफआईआर को एनआईए ने 13 जून 2020 को टेकओवर कर लिया. उस एफआईआर के मुताबिक इस केस का मुख्य आरोपियों से एक पन्ना लाल महतो भी उसी खूंटी इलाके का रहने वाला है. इसी का फायदा उठाकर वो कई लड़कियों को अपना करीबी बताकर वो दिल्ली -एनसीआर में लाकर उसे प्लेसमेंट एजेंसी को बेच देता था. जिसकी खबर उन लड़कियों या महिलाओं को काफी समय बीत जाने के बाद होती थी.
पति पत्नी हैं मुख्य साजिशकर्ता
एनआईए की टीम को इस मामले में काफी तफ़्तीश करने के बाद ये पता चला कि पन्ना महतो और उसकी पत्नी सुनीता महतो ही इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता आरोपी (kingpin of human trafficking racket) है. इस मामले की तफ्तीश के दौरान ये भी जानकारी एनआईए की टीम को पता चला कि पन्ना महतो का दिल्ली में 6 प्लेसमेंट एजेंसियों (Placement Agencies in Delhi ) के साथ सांठगांठ है, जिसके मार्फत इस गंदा खेल को अंजाम दिया जा रहा था. हालांकि एनआईए की टीम द्वारा जांच के दौरान इस मसले पर करीब दो दर्जन पीड़ित लड़कियों -महिलाओं की पहचान की गई, लेकिन एक अनुमान के मुताबिक ऐसे दर्जनों पीड़िता का ऐसा मामला भी मामला है, जो पीड़िता हैं लेकिन किसी वजह से अपना केस दर्ज करवाने के लिए थाने नहीं गईं. मामले में तफ़्तीश लगातार जारी है.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

5000 से अधिक लड़कियों की तस्करी के आरोपी पन्ना लाल पर ED ने कसा शिकंजा, कुर्क की 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

नोएडा में 3 साल की मासूम का कातिल निकला दादी का प्रेमी, हत्या से पहले किया था रेप

IT Raid: अखिलेश के करीबी बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर रेड, पुष्पराज जैन के घर छापे में मिले थे ‘सुराग’

नोएडा के सरकारी कॉलेज की पहल,अखबार छापकर पूरे शहर में  करेंगे मुफ्त सप्लाई

Corona vaccines:-नोएडा में पहले दिन तीन हजार बच्चों को लगी वैक्सीन

दादी की दादागीरी : अवैध संबंधों में प्रॉब्लम बन रही थी बच्ची, अपने प्रेमी से करवा दी हत्या

Noida News: अप्रैल में शुरू होगा हेलीपोर्ट का काम, एयर एम्बुलेंस को भी मिलेगी जगह, जानें प्लान

आधार कार्ड नहीं है तो भी लगवाई जा सकती है कोरोना वैक्सीन, जानिए कैसे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो ट्रेन का काम टेंडर खुलने के बाद भी हो सकता है लेट, जानिए वजह

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 42 केन्द्रों पर किशोरों को लगेंगे कोरोना के टीके, यहां देखें लिस्ट

नाइट कर्फ्यू में दुकान मालिक ने खाना देने से किया इनकार तो गोली मारकर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Human Trafficking Case, New Delhi, Panna Lal Mahto ED Action, UP news, झारखंड



Source link